1st Bihar Published by: K K Singh Updated Sun, 29 Dec 2019 10:15:53 AM IST
- फ़ोटो
ARA : बिहार में बढ़ते अपराध पर पुलिस नकेल कसने में पूरी तरह फेल साबित हो रही है. इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है आरा से जहां अपराधियों ने एक स्वर्ण व्यवसायी को गोली मार दी है. इस वारदात के बाद इलाके में सनसनी फ़ैल गई है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.
वारदात भोजपुर जिले के बड़हरा थाना इलाके की है. जहां नथमलपुर गांव अपराधियों ने एक स्वर्ण व्यवसायी को दिनदहाड़े गोली मार दी. गोली लगने के सारण व्यवसायी गंभीर रूप से जख्मी बताया जा रहा है. जिसे इलाज के लिए आनन-फानन में जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. मिली जानकारी के मुताबिक घायल स्वर्ण व्यवसायी का कपड़े का भी कारोबार है.
घटना के बाद इलाके में सनसनी फैली हुई है. वारदात की सूचना मिलते ही फौरन मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. थानाध्यक्ष के मुताबिक स्थानीय लोगों से पूछताछ कर घटना को लेकर जानकारी ली जा रही है. घायल व्यक्ति को इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. घटना के कारणों का पता लगाने में पुलिस जुटी हुई है.