ARA : बिहार में इन दिनों अपराधियों ने पुलिस की नाक में दम कर रखा है. आरा में बढ़ते अपराध का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है. इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है जिले से जहां एक बार फिर से बेख़ौफ़ अपराधियों ने एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. अपराधी एक युवक को गोली मारकर फरार हो गए हैं. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.
वारदात भोजपुर जिले के चौरी थाना इलाके की है. जहां दुलन चक में देर शाम अपराधियों ने एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. अपराधी एक युवक को गोली मारकर फरार हो गए हैं. मिली जानकारी के मुताबिक जख्मी युवक की उम्र 20 साल बताई जा रही है. जो सहार थाना इलाके के पेरहाप गांव का रहने वाला बताया जा रहा है. बताया जा रहा है कि युवक किसी काम से पड़ोस के गांव में गया था. इस दौरान अपराधियों ने उसे निशाना बनाया.
गोली लगने के कारण युवक गंभीर रूप से जख्मी बताया जा रहा है. उसे इलाज के लिए आनन-फानन में सहार प्राथमिक केंद्र में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे आरा सदर अस्पताल में रेफर कर दिया. वारदात की सूचना मिलते ही फौरन मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.