आरा में क्राइम अनकंट्रोल, बेखौफ अपराधियों ने 2 लड़कियों को मारी गोली

आरा में क्राइम अनकंट्रोल, बेखौफ अपराधियों ने 2 लड़कियों को मारी गोली

BHOJPUR : इस वक्त की बड़ी खबर आरा से आ रही है, जहां बेखौफ अपराधियों  का तांडव जारी है. अपराधियों ने एक बार फिर पुलिस को चैलेंज देते हुए बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. 

ताजा मामला आरा के नगर थाना इलाके के वलीगंज धरहरा चौकी के पास की है, जहां बाइक सवार तीन अपराधियों ने दो लड़कियों को गोली मार दी है. लड़कियों को गोली मारने के बाद अपराधी हथियार लहराते हुए फरार हो गए. 

मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि बहुभोज से लड़कियां लौट रही थी. तभी वलीगंज धरहरा चौकी के पास बाइक सवार अपराधियों ने लड़कियों को रोकने की कोशिश की, पर जब लड़कियां नहीं रुकीं तो अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी. गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और आनन-फानन में लड़कियों को अस्पताल ले जाया गया. जहां उनकी हालत गंभीर देखते हुए उन्हें पटना रेफर कर दिया गया है. 

वारदात की जानकारी  मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची औऱ जांच में जुट गई है. लेकिन अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि अपराधी कौन थे और उनलोंगे ने लड़कियों को गोली क्यों मारी.