ARA : बिहार में अपराधियों का तांडव जारी है. हर दिन अपराधी सरकार और पुलिस के क्राइम कंट्रोल के दावे को ठेंगा दिखाते हुए बड़ी वारदात को अंजाम दे रहे हैं, वहीं पुलिस उसे रोकने में असफल रह जा रही है.
ताजा मामला चांदी थाना क्षेत्र के जलपुरा तापा गांव की है, जहां बेखौफ अपराधियों ने घर में घुसकर वकील के बेटे को गोली मार दी और हथियार लहराते हुए मौके से फरार हो गए.
मामला मंगलवार के देर रात की है. मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि पैसे लेन-देन के मामले में घटना को अंजाम दिया गया है. अपराधियों ने युवक को चार गोली मारी है.
गोली लगने से गंभीर रुप से घायल युवक को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है. वहीं मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच जांच में जुट गई है.