आरा में पूर्व पैक्स अध्यक्ष का मर्डर, दिनदहाड़े अपराधियों ने मारी गोली

आरा में पूर्व पैक्स अध्यक्ष का मर्डर, दिनदहाड़े अपराधियों ने मारी गोली

ARA :  बिहार में विधानसभा चुनाव के बीच अपराधियों पर नकेल कसना मुश्किल हो गया है. इन दिनों अपराधी कई घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. इस वक्त एक बड़ी खबर आरा से सामने आ रही है, जहां अपराधियों ने दिनदहाड़े एक पूर्व पैक्स अध्यक्ष को गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस इस घटना की छानबीन में जुटी हुई है.


वारदात भोजपुर जिले के हसन बाजार आउट पोस्ट की है. जहां अपराधियों ने नोनार गांव में एक वयक्ति का मर्डर कर दिया है, जो पूर्व में पैक्स अध्यक्ष था. बताया जा रहा है कि पूर्व पैक्स अध्यक्ष जब सोये हुए थे तब अपराधियों ने उनके ऊपर हमला बोला और गोली मारकर उसकी हत्या कर दी. इस घटना के बाद इलाके में सनसनी मच गई है. मिली जानकारी के अनुसार मृतक नोनार गांव निवासी स्व.सिद्धनाथ उपाध्याय के 62 वर्षीय बेटा राजेंद्र उपाध्याय है.


मृतक के दामाद चंद्रेश कुमार ने बताया कि आरा में उनके लड़के की लड़की को बच्चा हुआ था. उसी बच्चे का छठी था, जिसको लेकर उनके सभी परिवार वाले आरा आए हुए थे और वह गांव में अपने एक नाती के साथ थे. मृतक के दामाद चंद्रेश कुमार ने भूमि विवाद को लेकर हत्या करने की आशंका जताई है. हालांकि, घटना का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.