आरा में अपराधियों को तांडव, एक ही परिवार के 3 लोगों को मारी गोली

आरा में अपराधियों को तांडव, एक ही परिवार के 3 लोगों को मारी गोली

ARA : इस वक्त की बड़ी खबर आरा से आ रही है, जहां बेखौफ अपराधियों का तांडव जारी है. अपराधियों ने एक बार फिर से पुलिस को चैलेंज करते हुए बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. 

ताजा मामला ड़हरा थाना क्षेत्र  के फुंहा गांव के दियारा की है, जहां अपराधियों ने तीन लोगों को गोली मार दी है. इस गोलीबारी में घायल दो लोगों की हालत नाजुक बताई जा रही है. 

मिली जानाकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि पिता अपने दो बेटों के साथ तेलहन काटकर घर लौट रहा था. तभी फुंहा गांव के दियारा के पास अफराधियों ने तीनों पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी, जिसमें सभी लोग घायल हो गए. गोली की आवाज सुनकर आसपास के गांव के लोग मौके पर पहुंचे, उससे पहले सभी अपराधी फरार हो गए. 

गंभीर रुप से घायल तीनों पिता-पुत्र को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां दो की हालत नाजुक बनी हुई है. वहीं मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंच पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.