आरा में 9 लाख की लूट, बैंक से रुपये लूटकर भागे अपराधी

आरा में 9 लाख की लूट, बैंक से रुपये लूटकर भागे अपराधी

ARA :  इस वक़्त एक बड़ी खबर आरा से सामने आ रही है, जहां अपराधियों ने लूट की एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. अपराधी एक बैंक से 9 लाख रुपये लूटकर फरार हो गए हैं. इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फ़ैल गई है. पुलिस घटना की छानबीन में जुटी हुई है.


वारदात भोजपुर जिले के शाहपुर थाना इलाके की है, जहां मंगलवार शाम को अपराधियों ने 9 लाख रुपये की बड़ी लूट की घटना को अंजाम दिया है. बताया जा रहा है कि शाहपुर के इटवां स्थित दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के ब्रांच से यह लूट हुई है.


इतनी बड़ी लूट की घटना की सूचना मिलते ही शाहपुर थाना की टीम मामले की छानबीन कर रही है. बैंक के अधिकारियों से इस बारे में पूछताछ की जा रही है. इस घटना में कितने रुपये की लूट हुई है, इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है हालांकि बैंक के ऑफिसर के मुताबिक 9 लाख रुपये लुटे गए हैं.  


सबूत नष्ट करने के लिए बदमाशों ने बैंक में लगे सीसीटीवी को क्षतिग्रस्त कर दिया और हार्ड डिस्क अपने साथ लेकर फरार हो गए. बैंक के रीजनल मैनेजर डॉ. अरविंद अमर का कहना है कि बदमाश बैग में पैसे रख कर बाहर निकला और बाहर बाइक पर सवार होकर मौके से निकल गया.


इसके बाद बैंक कर्मियों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंच कर पुलिस आसपास के सीसीटीवी को खंगालने लगी. पुलिस के अनुसार बदमाशों की तलाश की जा रही है.