ARA : बिहार में इन दिनों एक ओर जहां आपराधिक घटनाएं काफी तेजी से बढ़ रही हैं, वहीं दूसरी ओर पुलिस हर्ष फायरिंग की घटनाओं से भी काफी परेशान हो चुकी है. ताजा मामला भोजपुर जिले का है, जहां हर्ष फायरिंग में दो लोगों की मौत हो गई. भोजपुर के चरपोखरी थाना क्षेत्र के पड़रिया और सिकरहटा थाना क्षेत्र के चंदा गांव में ये घटनाएं हुई हैं. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.
चरपोखरी थाना क्षेत्र के पड़रिया में हर्ष फायरिंग के विरोध पर युवक की गोली मार हत्या करने की घटना से अभी इलाके के लोग उबरे भी नहीं थे कि शनिवार की रात चंदा गांव में फिर इसी तरह की घटना हुई. इस घटना के संबंध में जानकारी मिली है कि चंदा गांव में कृष्णा पाल उर्फ ढोढा पाल की लड़की और विनोद पाल की बहन की बारात आई थी. बारात लगने के दौरान आतिशबाजी के साथ हर्ष फायरिंग भी हो रही थी. इसी दौरान संजीवन राम के करीब 19 वर्षीय पुत्र मुन्ना राम को गोली लगी और उसकी मौत हो गई.
थानाध्यक्ष ने बताया कि युवक को गोली लगने की सूचना है. हालांकि गोली किसने मारी, इस बारे में अभी कोई कुछ बता नहीं रहा है पूरे मामले की छानबीन की जा रही है. इस मामले में पुलिस ने दूल्हे के पिता समेत तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया. कुछ को हिरासत में भी लिया गया है.
उधर, चंदा गांव के विनोद पाल के घर दोघरा गांव से बारात आयी थी. रात मे रात में दरवाजे पर बारात के समय जयमाल का कार्यक्रम चल रहा था. इसी दौरान हर्ष फायरिंग की जा रही ही थी. तभी मौके पर मौजूद मुन्ना राम को पीछे से गोली लग गयी और वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. बाद में उसकी भी मौत हो गई.