BHOJPUR: बिहार में सड़क हादसा रुकने का नाम नहीं ले रहा है. आए दिन भीषण सड़क हादसा होते रहता है. वही राज्य के आरा में भीषण हँसा देखने को मिला. जहां तेज रफ्तार कार और ट्रक की सीधी टक्कर में कार सवार एक एनडीआरएफ जवान की घटनास्थल पर ही मौत हो गई है. जबकि इस दुर्घटना में एनडीआरएफ जवान की पत्नी, बेटा और बेटी बुरी तरह घायल हो गए हैं.जिसने हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है.
घटना जिले के कोईलवर थाना क्षेत्र अंतर्गत आरा-पटना नेशनल हाईवे पर कोईलवर थाना मोड़ के पास की है. मृत एनडीआरएफ जवान मूल रूप से मुफस्सिल थाना क्षेत्र के घोड़ादेई गांव निवासी शंकर सिंह के 42 वर्षीय पुत्र नंद कुमार सिंह है. जो पटना मुख्यालय में एनडीआरएफ के 9 बटालियन में कॉन्स्टेबल के पद पर तैनात थे. वही इस दुर्घटना में घायल मृतक की 38 वर्षीय पत्नी महिमा देवी,15 वर्षीय पुत्री श्रृंजल सिंह और 12 वर्षीय पुत्र नमन सिंह गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि पटना एनडीआरएफ के 9 बटालियन में तैनात कॉन्स्टेबल नंद कुमार सिंह अपनी पत्नी महिमा देवी पुत्र नमन सिंह और पुत्री श्रृजंल सिंह के साथ कार में सवार होकर पटना से अपने आरा शहर के शिवगंगा नगर स्थित घर आ रहे थे.इसी बीच कोईलवर थाना अन्तर्गत कोईलवर मोड़ के पास उनकी कार अनियंत्रित हो गई और जाकर सीधे सड़क किनारे खड़ी ट्रक में जोरदार टक्कर मार दी. जिससे घटनास्थल पर ही एनडीआरएफ जवान नंदकुमार सिंह की मौके पर ही मौत हो गई.
घटना की सूचना मिलते ही कोईलवर थाना पुलिस और स्थानीय लोग भी मौके पर पहुंच गए और बचाव कार्य करते हुए कार में सवार घायल मृत एनडीआरएफ जवान की पत्नी बेटे और बेटी को इसी तरह से कार से बाहर निकाला और उन्हें इलाज के लिए तुरंत अस्पताल में भर्ती करा दिया.इधर सड़क दुघर्टना में जवान की मौत और परिवार के सदस्यों के घायल होने की जानकारी जैसे ही एनडीआरएफ 9 बटालियन के कमांडेंट और अन्य जवानों को लगी वो तुरंत मौके पर पहुंचे और परिवार वालों को इस दुख की घड़ी में सांत्वना देते हुए अपने जांबाज जवान को पूरे राजकीय सम्मान के साथ उन्हें नम आंखों से अंतिम विदाई दी.
इस दौरान एनडीआरएफ जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर देकर मृत जवान श्रद्धांजलि दी साथ ही एनडीआरएफ 9 बटालियन के कमांडेंट मेरे परिवार वालों को हर संभव मदद का भरोसा भी दिया.वही इस घटना की सूचना के बाद मृत जवान के घर में कोहराम मच गया है और उनके परिवार वालों का रो रो कर बुरा हाल है