ARA : दुर्गापूजा को लेकर भोजपुर जिले के पूजा समितियों में काफी उत्साह देखा जा रहा है. हर पूजा कमिटियों ने बेहतर पंडाल और प्रतिमा का निर्माण कर मेले में शहर को आकर्षक बनाया है. ऐसे में एक दूसरे से आगे निकलने की भी होड़ मची है. आरा शहर के बैंक कॉलोनी मोड़ पर 110 फीट ऊंचा पंडाल बनाया गया है. यहां 20 फीट उनकी मां दुर्गा की प्रतिमा भी बनाई गई है. यह आकर्षक और भव्य पंडाल की खासियत यह है कि पंडाल में लगी लाइटें आकर्षक छटा बिखेर रही हैं.
श्रद्धालुओं में काफी उत्साह, दिन रात मेहनत का नतीजा - गुड्डू सिंह बबुआन
नवयुवक कला मंदिर कमिटी की ओर से इस भव्य पंडाल बनाया गया है. नेपाल के राम जानकी मंदिर की तर्ज पर स्थानीय कारीगरों ने पंडाल का निर्माण किया है. आरा शहर के बैंक कॉलोनी मोड़ इसबार लगातार 5वीं बार पूजा हो रही है. लगभग 15 लाख रुपये खर्च कर 110 फीट ऊंचे इस आकर्षक पंडाल को तैयार किया गया है. नवयुवक कला मंदिर कमिटी के गुड्डू सिंह बबुआन अध्यक्ष ने बताया कि श्रद्धालुओं में काफी उत्साह देखा जा रहा है. दो महीने से भी ज्यादा समय इस भव्य प्रतिमा और पंडाल को बनाने में लगा है. स्थानीय कारीगरों और कमिटी के मेंबर पिछले दो महीने से दिन रात जग कर इस आकर्षक दृश्य वाले आयोजन को तैयार किया है.
जिले में अव्वल माना जा रहा है बैंक कॉलोनी मोड़ पर बना 110 फीट ऊंचा पंडाल
आयोजन को देखकर दर्शन करने वाले आश्चर्यचकित हो रहे हैं. इस भव्य पंडाल की खासियत यह भी है कि इसके चारो ओर सीसीटीवी कैमरे से निगरानी रखी जा रही है. विधिव्यवस्था को बनाये रखने के लिए जीरो माइल से लेकर धोबीघाट तक श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए स्वयंसेवकों को लगाया गया है. हर साल की तरह इसबार भी यहां की प्रतिमा और पंडाल शहर में सबसे विचित्र और खास है. इसको तैयार करने के लिए कारीगरों ने बड़ी बारीकी से काम किया है. नेपाल के राम जानकी मंदिर को फाइनल स्वरुप देने के लिए मेन दरवाजा और दीवारों पर की गई नक्काशी को हूबहू उतारने की कोशिश की गई है. यह पंडाल इसबार जिले में टॉप की श्रेणी में अव्वल माना जा रहा है. दर्शक इसकी जमकर तारीफ कर रहे हैं.