अपहरण के बाद मासूम का मर्डर, अपराधियों ने गड्ढे में फेंका शव

अपहरण के बाद मासूम का मर्डर, अपराधियों ने गड्ढे में फेंका शव

AURANGABAD : जिले में रविवार की देर रात अपहृत हुए 4 वर्षीय धैर्य कुमार का शव आज गड्ढे में मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। घटना गोह प्रखंड के उपहार गांव की है। शव को देखने से ऐसा प्रतित होता है कि पहचाने जाने के डर से अपहृताओं ने मासूम की हत्या कर दी और शव को गड्ढे में फेंक डाला। फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है।


क्या है पूरा मामला
बताया जाता है कि जब महिला अपने नाती के साथ सोयी हुई थी तभी कुछ अपराधी अचानक उनके घर पर पहुंचे। अपराधियों ने सबसे पहले धारदार हथियार से महिला पर हमला बोल दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। महिला पर हमला बोलने के बाद अपराधियों ने उसके नाती को अगवा कर लिया। इस घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। घायल महिला का इलाज पटना में जारी है जहां उनकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है।


घटना से लोगों  में आक्रोश
अपहृत धैर्य कुमार का शव मिलने की खबर जंगल में आग की तरह फैल गई और देखते ही देखते लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। घटना से आक्रोशित ग्रामीण डॉग स्क्वायड की टीम को बुलाने की मांग पर अड़े थे साथ ही हत्यारों की गिरफ्तारी की भी मांग कर रहे थे। अपहृत बच्चे का शव मिलने की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस फिलहाल पूरे मामले की जांच में जुट गई है।