सीवान में क्राइम अनकंट्रोल, अपराधियों ने युवक का मर्डर कर डेड बॉडी को पोखर में फेंका

सीवान में क्राइम अनकंट्रोल, अपराधियों ने युवक का मर्डर कर डेड बॉडी को पोखर में फेंका

SIWAN : सीवान जिले में अपराधी बेलगाम हो गए हैं. पुलिसिया कार्रवाई को धता बताते हुए अपराधी आये दिन घटना को अंजाम दे जा रहे हैं. ताजा मामला सीवान जिले के गुठनी थाना क्षेत्र के सेमाटार गांव का है जहां बारात में गए एक युवक की हत्या कर दी गई और शव को गांव के ही एक पोखर में फेंककर अपराधी फरार हो गए. 


सुबह-सुबह पोखर के पास शव मिलने से पूरे गांव में सनसनी मच गई है. स्थानीय लोगों की मदद से शव को निकाला गया है. लोगों में दहशत का माहौल देखने को मिल रहा है. पुलिस को मामले की सूचना दे दी गई है. 


घटना की जानकारी मिलते ही पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अपस्ताल भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस के अनुसार कुछ लोगों से पूछताछ की जा रही है. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है. 


बता दें कि आज सुबह भी भगवानपुर थाना क्षेत्र के बलहा अली मर्दनपुर में चार बच्चों समेत पांच लोगों की हत्या कर दी गई. हालांकि इस घटना में पुलिस से अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है लेकिन जिले में क्राइम अनकंट्रोल होने की वजह से लोगों में दहशत व्याप्त है.