KAHAGARIA : दरभंगा में 10 करोड़ से ज्यादा के सोना लूट कांड को अंजाम देने के बाद बिहार में अपराधी लगातार ज्वेलर्स को निशाना बना रहे हैं. दरभंगा के बाद बेगूसराय में ज्वेलरी शॉप को अपराधियों ने निशाना बनाया था और अब खगड़िया में बेखौफ लुटेरों ने दिनदहाड़े ज्वेलरी की दुकान लूट ली है.
खगड़िया जिले के चौथम थाना इलाके के देवता बाजार में आज दिनदहाड़े अपराधियों ने सोने और चांदी के गहने समेत रुपये लूट लिए. दो की संख्या में आए अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया. कैथी गांव के रहने वाले घनश्याम कुमार की ज्वेलरी शॉप 'अंशिका ज्वेलर्स' को अपराधियों ने निशाना बनाया है. दुकानदार का कहना है कि उनका गांव के रहने वाले अभी राजकुमार और एक अन्य युवक उसकी दुकान पर पहुंचे और मारपीट कर लगभग 1500000 रुपए की जूलरी और ₹30000 नगद अपने साथ ले गए.
इस घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी है. चौथम थाना अध्यक्ष निलेश कुमार खुद अपराधियों की पहचान करने में जुटे हुए हैं. हालांकि पुलिस इसे आपसी विवाद का मामला बता रही है लेकिन दुकानदार का कहना है कि उसकी दुकान से सोना और कैश लूटा गया है.