अपराधियों ने दिनदहाड़े चौकीदार को मारी गोली, थाना जाने के दौरान बनाया निशाना

अपराधियों ने दिनदहाड़े चौकीदार को मारी गोली, थाना जाने के दौरान बनाया निशाना

KHAGARIA : बिहार में इन दिनों अपराधी बेलगाम हो गए हैं. आये दिन बड़ी वारदात को अंजाम देकर अपराधी निकल जा रहे हैं. ताजा मामला खगड़िया जिले का है, जहां बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े एक चौकीदार को गोली मार दी है. पुलिस इस घटना की छानबीन में जुटी हुई है.


घटना खगड़िया जिले के सोनवर्षा गांव की है, जहां बेखौफ अपराधियों ने एक एक चौकीदार को गोली मार दी है. गोली लगने के कारण चौकीदार बुरी तरह जख्मी हो गया है. आनन-फानन में उसे इलाज के लिए नजदीकी हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है. डॉक्टर उसका इलाज कर रहे हैं.



इस घटना के संबंध में जानकारी मिली है कि जख्मी चौकीदार ऑटो से चौथम थाना जा रहे थे. इस दौरान पहले से घात लगाए बैठे अपराधियों ने उसे गोली मार दी. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. बताया जा रहा है कि अज्ञात अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया है.