अपराध की योजना बना रहे दो बदमाश हथियार समेत गिरफ्तार : सघन वाहन जांच के दौरान मालसलामी थाने की पुलिस ने दबोचा

अपराध की योजना बना रहे दो बदमाश हथियार समेत गिरफ्तार : सघन वाहन जांच के दौरान मालसलामी थाने की पुलिस ने दबोचा

PATNA CITY : पटना में अपराध की योजना बना रहे दो बदमाशों को मालसलामी थाने की पुलिस ने पकड़ा है। बदमाशों के पास से एक लोडेड पिस्टल, पांच जिन्दा कारतूस, दो मैगजीन, दो मोबाइल, पांच हजार दो सौ रुपये और स्कार्पियों कार बरामद किया गया है। 


पटना सिटी के मालसलामी थानाक्षेत्र के नगला संग्रामचक इलाके में लोकसभा चुनाव के मद्देनजर चलाये जा रहे सघन जांच अभियान के दौरान पुलिस ने जब स्कॉर्पियो सवार को रुकने का इशारा किया तो दोनों संदिग्ध वहां से भागने लगे। पुलिस ने खदेड़कर स्कॉर्पियों सवार को दोनों बदमाशों को दबोच लिया। 


स्कॉर्पियों में बैठे मधुसूदन और राजा को पुलिस ने हिरासत में लिया और जब दोनों की तलाशी ली तो एक पिस्टल, दो मैगजीन, पांच जिन्दा कारतूस, दो मोबाइल, स्कॉर्पियो से बरामद कर लिया गया। पुलिस ने जब दोनों से पूछताछ की तब पता चला कि दोनों जमीन की खरीद-बिक्री का काम करते हैं और अपना वर्चस्व कायम रखने के लिए दोनों ने अवैध हथियार खरीद रखा है। फिलहाल पुलिस दोनों के आपराधिक इतिहास का पता लगा रही है।