GAYA: हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) का गरीब संपर्क यात्रा लगातार जारी है। आज गया के बाराचट्टी में हम पार्टी की इस यात्रा को स्थानीय लोगों ने रोक दिया। सड़कों की जर्जर स्थिति से नाराज लोगों ने ऐसा किया।
हालांकि यात्रा का नेतृत्व कर रहे मंत्री संतोष कुमार सुमन ने लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया। अपने ही घर में घिरे संतोष सुमन के आश्वासन के बाद लोगों का गुस्सा शांत हुआ। जिसके बाद गरीब संपर्क यात्रा को लोगों ने आगे बढ़ने दिया।
गरीब संपर्क यात्रा के दौरान मंत्री संतोष सुमन और विधायक ज्योति मांझी बाराचट्ठी पहुंचे थे। जहां लोग अपनी समस्या को लेकर खड़े थे। लोगों ने इस यात्रा का विरोध करना शुरू कर दिया और बीच सड़क पर बैठ गये। यात्रा को मोहनपुर की ओर बढ़ने नहीं दिया गया।
दरअसल सड़कों की बदहाली को लेकर लोग नाराज थे इसलिए उन्होंने मंत्री संतोष सुमन के काफिले को रोकने का काम किया। लोगों के आक्रोश को देखते हुए मंत्री संतोष सुमन अपनी गाड़ी से निकले और लोगों को आश्वासन देते हुए शांत कराया।
उन्होंने कहा कि पटना लौटने के बाद वे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलेंगे और उनके समक्ष इस समस्या को रखेंगे। हमलोग तो इस यात्रा के जरीये आपकी समस्याओं को जानने के लिए ही तो आए हैं। मंत्री के आश्वासन के बाद लोगों का गुस्सा शांत हुआ जिसके बाद उनके काफिले को आगे बढ़ने दिया गया।