DELHI: संसद में आज सुबह 11 बजे वित्त मंत्री निर्मला सीतामरण देश का बजट पेश करेंगी. निर्मला सीतारमण 11 बजे अपने बजट भाषण की शुरुआत करेंगी. वित्त मंत्री अपने बजट में साल 2020-21 का लेखा-जोखा पेश करेंगी. वहीं बजट पेश होने से पहले वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर बजरंग बली की शरण में पहुंचे.
बजट से पहले वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने दिल्ली में अपने आवास पर भगवान हनुमान की पूजा की और आशीर्वाद लिया. अनुराग ठाकुर ने कहा कि ये बजट देश के लिए अच्छा हो, ऐसी उम्मीद करते हैं.
अनुराग ठाकुर ने कहा कि मोदी सरकार सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास को ध्यान में रखते हुए बजट पेश कर रही है. उन्होंने कहा कि बजट के लिए देशवासियों के सुझाव भी आए हैं. ये बजट देश और देशवासियों के लिए अच्छा हो ऐसा सरकार का प्रयास होगा.