DESK: गुजरात के अहमदाबाद में एक बड़े फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ है। यहां जालसाजों ने एक कारोबारी को 1.30 करोड़ का नकली नोट देकर दो किलो सोना ठग लिया और मौके से फरार हो गए। कारोबारी को इस बात की भनक तब लगी जब उसने नोटों के बंडल को खोलकर देखा। नोट पर बापू की जगह अनुपम खेर की तस्वीर लगी थी।
दरअसल, करोडों का सोना खरीदने के लिए जालसाजों ने फर्जी कंपनी बनाई और कारोबारी को झांसे में ले लिया। कारोबारी मेहुल ठक्कर के पास बीते 23 सितबर को लक्ष्मी ज्वेलर्स का फोन आया। दो किलो सौ ग्राम सोना खरीदने की बात कहते हुए उसका दाम पूछा गया। 1.60 करोड़ रुपए में डील फाइनल हो गई।
अगले दिन 24 सितंबर को लक्ष्मी ज्वेलर्स के मैनेजर ने मेहुल ठक्कर के पास फिर से फोन किया और कहा कि पार्टी को तुरंत सोना चाहिए लेकिन आरटीजीएस काम नहीं कर रहा है। ऐसे में सोने के एवज में वह सिक्योरिटी मनी देंगे और दूसरे दिन आरटीजीएस के जरिए पैसे भेज दिए जाएंगे। सोना खरीदने वाले ने एक आंगड़िया फर्म का पता बताया और कहा कि वहीं पर लेनदेन होगा।
जिसके बाद स्वर्ण कारोबारी ने अपने स्टाफ को दो किलो सौ ग्राम सोना के साथ उक्त पते पर भेज दिया, जहां तीन लोग मौजूद थे। तीनों ने 1.30 करोड़ रुपए के नोट सिक्योरिटी मनी के रूप मे दिया और उसके बदले सोना देने को कहा और बाकी के 30 लाख रुपए दूसरे ऑफिस से लाकर देने की बात कही। इसके बाद तीनों जालसाज सोना लेकर चले गए।
जब कारोबारी के स्टाफ ने नोट का बंडल खोलकर चेक किया तो वह दंग रह गया। नोट पर महात्मा गांधी की जगह एक्टर अनुपम खेर की तस्वीर लगी हुई थी। इसके बाद स्टाफ के होश उड़ गए और उसने तुरंत इसकी जानकारी कारोबारी को दी। मौके पर पहुंचे कारोबारी ने जब आसपास के लोगों से पूछताछ की तो पता चला कि यहां इस तरह का कोई फर्म नहीं है, दो दिन पहले ही उसे शुरू किया गया था।
कारोबारी को पता चल चुका था कि उसको ठगी का शिकार बनाया गया है। कारोबारी मेहुल ठक्कर ने तुरंत नवरंगपुरा पुलिस थाने को घटना की जानकारी दी। जालसाजों की पहचान के लिए पुलिस इलाके में लगे सीसीटीवी के फुटेज खंगाल रही है। उधर, नकली नोट पर अपनी फोटो की जानकारी मिलने के बाद अनुपम खेर भी हैरान हैं और एक्स पर इसको लेकर पोस्ट किया है।