1st Bihar Published by: Updated Mon, 21 Dec 2020 04:10:14 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : राजद प्रदेश कार्यालय में तेजस्वी यादव बैठक कर रहे थे तभी बाहर एएनएम की नर्सों ने उन्हें घेर लिया. एएनएम की नर्सों ने नीतीश सरकार के मंत्री की जमकर शिकायत की और सरकार के खिलाफ खूब नारेबाजी की. तेजस्वी द्वारा काफी समझाने और विधासनभा में इस मुद्दे को उठाने का आश्वासन देने के बाद उन्होंने रास्ता छोड़ा हालांकि उसके बाद भी नर्सों का प्रदर्शन जारी था.
बता दें कि प्रदर्शन कर रही नर्सों की मांग है कि BTSC के द्वारा स्टाफ नर्स ग्रेड A विज्ञापन संख्या 2/2019 में जारी रिजल्ट को संशोधित कर बाकी बचे हुए अतिरिक्त पदों को आवेदित BNRC अभ्यर्थियों का रिजल्ट जारी किया जाए. प्रदर्शनकारियों ने स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय पर गंभीर आरोप भी लगाए.