अनियंत्रित ट्रक ने स्कॉर्पियो में मारी टक्कर, 5 पुलिसकर्मी और ड्राइवर गंभीर रूप से घायल

अनियंत्रित ट्रक ने स्कॉर्पियो में मारी टक्कर, 5 पुलिसकर्मी और ड्राइवर गंभीर रूप से घायल

PURNEA: अनियंत्रित ट्रक ने पुलिस की स्कॉर्पियो को टक्कर मार दी। इस हादसे में 5 पुलिसकर्मी और ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गये। घायलों को सरसी पीएचसी में प्राथमिक इलाज के बाद बनमनखी अनुमंडलीय अस्पताल में रेफर किया गया है। सभी की हालत गंभीर बनायी जा रही है। 


घटना के संबंध में बताया जाता है कि कैदियों को लाने के लिए पुलिस की टीम जा रही थी तभी सरसी थाना क्षेत्र के कचहरी बलवा के पास एक अनियंत्रित ट्रक ने स्कॉर्पियो को टक्कर मारी जिससे 6 लोग बुरी तरह से घायल हो गये। घायलों में सुपौल पुलिस लाइन में तैनात ASI अयोध्या राम, हवलदार बनेश्वर उरांव समेत पांच पुलिसकर्मी और स्कॉर्पियो का ड्राइवर भी शामिल है।