अनियंत्रित ट्रक ने 6 लोगों को कुचला, दो की घटनास्थल पर मौत, घायलों को पीएमसीएच किया गया रेफर

अनियंत्रित ट्रक ने 6 लोगों को कुचला, दो की घटनास्थल पर मौत, घायलों को पीएमसीएच किया गया रेफर

SIWAN: इस वक्त की बड़ी खबर सीवान से आ रही है। जहां एक अनियंत्रित ट्रक ने 6 लोगों को कुचल दिया। इस दर्दनाक हादसे में दो लोगों की मौत हो गयी जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये हैं। घायलों को सदर अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने पीएमसीएच रेफर कर दिया है।


घटना से गुस्साएं लोगों ट्रक के ड्राइवर की जमकर पिटाई कर दी। जिससे वह भी गंभीर रुप से घायल हो गया। घायल ट्रक ड्राइवर को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया। घटना नगर थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर ओवर ब्रिज की है। इस घटना से इलाके में अफरा-तफरी मच गयी।   


वही सुपौल जिले में भी आज अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार को रौंद डाला। जिससे एक व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। वही दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। घटना सुपौल के पिपपा बाजार स्थित एनएच-106 की है। जहां इस घटना से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है।