1st Bihar Published by: ALOK KUMAR Updated Mon, 17 Jul 2023 09:51:07 PM IST
- फ़ोटो
WEST CHAMPARAN: पश्चिम चंपारण के बेतिया से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है जहां एक अनियंत्रित थार ने 6 लोगों को रौंद दिया है। इस हादसे में 3 लोगों की मौके पर ही मौत है जबकि 3 लोग बुरी तरह से घायल हो गये हैं। जिनकी हालत नाजुक बतायी जा रही है।
ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू की। वही घायलों को आनन-फानन में बेतिया के जीएमसीएच में एडमिट कराया गया है जहां तीनों की हालत गंभीर बतायी जा रही है। घटना बगहा मुख्य पथ में मनुआपुल थाना क्षेत्र अंतर्गत छावनी के पास की है।
जहां एक तेज रफ्तार थार जीप ने 6 लोगों को रौंद डाला। इस घटना से इलाके में अफरा-तफरी मच गयी। मौके पर पहुंची पुलिस ने थार गाड़ी को जब्त कर लिया है। थार के मालिक का पता लगाने में पुलिस जुटी है। वही मृतक और घायलों की पहचान की जा रही है।