अनियंत्रित स्कॉर्पियो ने बाइक सवार 2 युवकों को रौंदा, आक्रोशित लोगों ने स्कॉर्पियो में की तोड़फोड़

1st Bihar Published by: Updated Mon, 05 Jul 2021 08:28:01 AM IST

अनियंत्रित स्कॉर्पियो ने बाइक सवार 2 युवकों को रौंदा, आक्रोशित लोगों ने स्कॉर्पियो में की तोड़फोड़

- फ़ोटो

PATNA: पटना में रफ्तार का कहर जारी है। अनियंत्रित स्कॉर्पियो ने बाइक सवार दो युवकों को रौंद डाला। जिसमें दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गये। स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को निजी नर्सिंग होम में एडमिट कराया गया। घायलों की पहचान नवरत्नपुर निवासी नीतीश और उसके दोस्त के रूप में हुई है। दोनों रविवार की देर रात शाहपुर से अपने घर लौट रहे थे। तभी अनियंत्रित स्कॉर्पियो ने उन्हें रौंद दिया। इस घटना में स्कॉर्पियो और बाइक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी।


घटना रामकृष्णा नगर थाना क्षेत्र के जगनपुरा रोड की है। आक्रोशित लोगों ने स्कॉर्पियो को घेर लिया और स्कॉर्पियो में जमकर तोड़फोड़ कर दी। इस दौरान स्कॉर्पियो सवार ड्राइवर, दो युवक और तीन युवतियां मौके से भाग गये जबकि एक युवती को लोगों ने घेर लिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवती को हिरासत में लिया। बताया जाता है कि स्कॉर्पियो सवार सभी लोग नशे में थे। सभी मीठापुर से संपतचक की ओर जा रहे थे तभी अनियंत्रित स्कॉर्पियो ने बाइक सवार दो युवकों को कुचल डाला। घायल बाइक सवार की हालत चिंताजनक है। फिलहाल दोनों का इलाज निजी अस्पताल में जारी है।