1st Bihar Published by: Updated Thu, 07 Jul 2022 05:32:05 PM IST
- फ़ोटो
ARWAL: राष्ट्रीय राजमार्ग 139 पर भीषण सड़क हादसा हुआ है। नारकोटिक्स ब्यूरो की अनियंत्रित स्कॉर्पियो ने ऑटो में टक्कर मार दी। इस हादसे में ऑटो के परखच्चे उड़ गए। टक्कर इतनी जोरदार थी कि स्कॉर्पियो ऑटो से टकराने के बाद घर में घुस गई और दीवार से जा टकराई। इस घटना में 5 लोग गंभीर रुप से घायल हो गये हैं। घटना से इलाके में अफरा-तफरी मच गयी।
हादसे के बाद ग्रामीणों ने आनन फानन में सभी घायलों को कलेर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया है। मिली जानकारी के अनुसार नारकोटिक्स ब्यूरो की गाड़ी नोखा से पटना जा रही थी। इसी दौरान चालक ने नियंत्रण खो दिया जिसके बाद यह हादसा हुआ।
इस घटना में नारकोटिक्स ब्यूरो पटना के चालक संजीव कुमार, इंस्पेक्टर विनोद कुमार, इंस्पेक्टर शीलभद्र सम्राट, इंस्पेक्टर धीरज कुमार और ऑटो के पास बैठे कोनी कुटी गांव निवासी रामाशीष पासवान गंभीर रूप से घायल हो गये हैं। घटना की जानकारी मिलने के बाद मेहंदिया और कलेर थाने की पुलिस प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंची जहां सभी घायलों का प्राथमिक इलाज कराया गया उसके बाद सभी को सदर अस्पताल रेफर किया गया।
घटना की जानकारी मिलते ही पटना से भी नारकोटिक्स ब्यूरो की टीम मौके पर पहुंच गयी। टीम ने सभी घायलों का हालचाल जाना। इधर पुलिस अधीक्षक हिमांशु शंकर त्रिवेदी ने मेहंदिया थाना अध्यक्ष अमित कुमार से फोन पर सभी घायलों की जानकारी ली और सदर अस्पताल में जाकर घायलों से मुलाकात की।