अनियंत्रित कार से भीषण सड़क हादसा, होमगार्ड जवान की मौत, 5 घायल

अनियंत्रित कार से भीषण सड़क हादसा, होमगार्ड जवान की मौत, 5 घायल

ARRAH: खबर आरा-बक्सर एनएच-30 की है, जहां गजराजगंज ओपी क्षेत्र के बीबीगंज पेट्रोल पंप के पास एक कार का एक्सीडेंट हो गया। इस घटना में एक होमगार्ड जवान की मौत हो गई जबकि महिला एसआई, होमगार्ड जवान समेत पांच लोग घायल हैं। घटना बुधवार देर रात को घटी। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक़ पुलिस गश्ती के दौरान एक गाड़ी वाले से पूछताछ कर रही थी। अचानक एक अनियंत्रित कार ने ठोकर मार दी, जिसमें कई लोग दुर्घटनाग्रस्त हो गए। 


होमगार्ड जवान को आरा सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान ही उसकी मौत हो गई। अन्य घायल लोगों का प्राथमिक इलाज किया गया। वहीं एक की स्थिति गंभीर देखते हुए उसे पटना रेफर कर दिया गया। जबकि महिला एसआई और होमगार्ड समेत चार लोगों को इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 


जानकारी मिलने के बाद भोजपुर एएसपी हिमांशु आरा सदर अस्पताल पहुंच गए। उन्होंने बताया कि गजराजगंज ओपी पुलिस गश्ती के दौरान एक युवक से पूछताछ कर रही थी। अचानक एक अनियंत्रित कार ने होमगार्ड जवान को धक्का मार दिया। घटनास्थल मौजूद अन्य लोग भी इस हादसे की चपेट में आ गए।  होमगार्ड जवान को इलाज के लिए अस्पताल में एडमिट कराया गया, जहां उनकी मौत हो गई। घटना के बाद पुलिस ने कार को जब्त कर लिया है। कार के ओनर की तलाश जारी है।


मृतक होमगार्ड जवान की पहचान मुफस्सिल थाना इलाके के धोबहा ओपी अंतर्गत मैनपुर गांव का रहने वाला 58 साल के भगवान साह के रूप में की गई है। घायलों में गजराजगंज ओपी की गश्ती टीम में शामिल पुलिसकर्मियों में एसआई आदिति कुमारी, दो होमगार्ड जवान शिव कुमार उपाध्याय, बालेश्वर सिंह, चालक विनय कुमार और दूसरी गाड़ी पर सवार बिहिया थाना क्षेत्र के कुंवरदाह गांव निवासी सुरेश सिंह का पुत्र मनीष कुमार के नाम सामने आए हैं।