BEGUSARAI : बेगूसराय में बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला जहां अनियंत्रित बस ने एक महिला को कुचल दिया. जिससे महिला की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई. घटना नगर थाना क्षेत्र के ट्रैफिक चौक ओवरब्रिज के पास की है. मृतका की पहचान भागलपुर जिले के सोनबरसा गांव निवासी पंकज कुमार की पत्नी शांति देवी के रूप में की गई है.
बताया जाता है कि मृतका शादी समारोह में भाग लेने बेगूसराय के मुफस्सिल थाना अंतर्गत आझौर आई हुई थी. आज अपने घर वापस भागलपुर जाने के लिए बस स्टैंड बस पकड़ने के लिए जा रही थी, उसी दरमियान मृतका के द्वारा रोड क्रॉस कर रही थी तभी अचानक तेज गति से आ रही बस ने उसे को रौंद दिया जिससे महिला की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई. इस मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया.
नगर थाने की पुलिस ने खदेड़ कर बस को जप्त कर लिया एवं मौके से बस चालक को भी गिरफ्तार कर लिया गया. वहीं मौके पर नगर थाने की पुलिस ने पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.