क्रिकेटर Andrew Symonds का निधन, कार एक्सीडेंट में गई जान

क्रिकेटर Andrew Symonds का निधन, कार एक्सीडेंट में गई जान

DESK : खेल जगत के लिए एक बुरी खबर है। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर एंड्रयू सायमंड्स का निधन हो गया है। सायमंड्स सड़क हादसे का शिकार हुए हैं। अपनी कार का एक्सीडेंट होने की वजह से साइमंड्स की मौत हो गई है। एंड्रयू सायमंड्स 46 साल के थे। आईसीसी की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक सायमंड्स अपने गृह राज्य क्वींसलैंड से टाउंसविले के तरफ जा रहे थे इसी दौरान उनकी कार का एक्सीडेंट हुआ। पुलिस ने सायमंड्स की मौत की पुष्टि कर दी है।


एंड्रयू साइमंड्स ने ऑस्ट्रेलिया के लिए लगातार अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेला, वह एक बेहतरीन ऑलराउंडर थे। बल्लेबाजी में बेहतर प्रदर्शन करने के बाद साइमंड्स अक्सर गेंद के साथ भी कमाल कर दिखाते थे। उन्होंने अपने लंबे इंटरनेशनल कैरियर के बाद 2009 में संन्यास ले लिया था। सायमंड्स ने अपना आखिरी मैच पाकिस्तान के खिलाफ साल 2009 में खेला था। यह एक T20 मुकाबला था। इसके बाद सायमंड्स अलग-अलग वजहों से सुर्खियों में रहे. शराब पीने की बुरी लत के कारण भी उनकी चर्चा होती रही, इसी लत की वजह से उन्हें टी 20 से बाहर भी कर दिया गया था। 


उनके निधन पर क्रिकेट जगत की बड़ी हस्तियों ने गहरा दुख जताया है। भारत दौरे पर आई ऑस्ट्रेलियाई टीम में साइमंड्स शामिल हुआ करते थे और यही वह दौर था जब भारतीय क्रिकेटरों से उनके टकराव की खबरें भी मैच के बीच सुर्खियां बनती थीं। हरभजन सिंह और साइमंड्स के बीच काफी विवाद भी हुआ था, तब सायमंड्स ने आरोप लगाया था कि हरभजन सिंह ने उनके ऊपर नस्लीय टिप्पणी की थी। सायमंड्स का आरोप था कि भज्जी ने उन्हें मंकी कहा।