DESK: तो क्या सरकार की आंखों के कांटा बने अनंत सिंह के निपटने की खुशी में जदयू नेताओं का जश्न शुरू हो गया है? मुंगेर में आज सांसद ललन सिंह ने मटन पार्टी की. भारी तादाद में जुटे समर्थकों को ललन सिंह ने मटन ही नहीं बल्कि दूसरे पकवान भी परोसे. चेहरे से खुशी बरस रही थी और ललन सिंह खुद अपने हाथों से परोस कर समर्थकों को मटन खिला रहे थे. हालांकि मीडिया ने पूछा तो कहा कि उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं के सम्मान में भोज का आयोजन किया था.
https://youtu.be/aaODYomXA8I
ललन सिंह खुद परोस रहे थे मटन और चिकेन
मुंगेर में आज ललन सिंह का भोज आयोजित था. सैकड़ों किलो मटन के साथ साथ कई और पकवान बनाये गये थे. मटन के साथ चिकेन तो था ही. पनीर की स्पेशल सब्जी भी थी. इसके अलावा कई और सब्जियों के साथ पुलाव और पूड़ी. भोज के आयोजक ललन सिंह इन दिनों के अपने विश्वस्त सिपाहसलार मंत्री नीरज कुमार के साथ मौजूद थे. भोज में जुटे समर्थकों को खिलाने के लिए लोगों की कमी नहीं थी. लेकिन गदगद ललन सिंह खुद को नहीं रोक पाये. वे अपने हाथों से समर्थकों को मटन और चिकेन परोसने लगे. पहले समर्थकों को खिलाया और फिर खास लोगों के साथ बैठ कर खुद भी भोजन किया.
क्या अनंत के निपटने की खुशी में थी पार्टी
भोज में मौजूद कई लोगों की जुबान पर यही चर्चा थी. क्या अनंत सिंह के निपटने की खुशी में इतने बड़े भोज का आयोजन किया गया था. दरअसल चुनाव के दौरान ही ललन सिंह कई दफे कह चुके थे कि वे अनंत सिंह को निपटा कर ही दम लेंगे. होम्योपैथिक इलाज का ललन सिंह का भाषण खूब चर्चा में था. आज अनंत सिंह को बिहार पुलिस ने लगभग निपटा भी दिया है. तो क्या उस खुशी ने भोज के उत्साह को कई गुणा बढ़ा दिया. हालांकि ललन सिंह ने अनंत सिंह के मामले पर कुछ भी बोलने से मना कर दिया. उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं को सम्मान देने के लिए उन्होंने भोज का आयोजन किया था.
मुंगेर से सैफ की रिपोर्ट