PATNA : पुलिस से फौरी राहत पाने के लिए अनंत सिंह ने अपना आखिरी हथकंडा अपना लिया है. अनंत सिंह गिरफ्तारी से बचने के लिए पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए हैं. शनिवार की देर रात अनंत के सरकारी आवास पर पहुंची पुलिस घंटों अनंत सिंह को खोजती रही है लेकिन अनंत सिंह नहीं मिले.
https://youtu.be/Xh3Rv2bOMm4
अनंत की पत्नी नीलम को तोड़ने में जुटी
पुलिस हर हाल में बाहुबली विधायक अनंत सिंह तक पहुंचना चाहती है. अनंत सिंह के फरारी के बाद से पटना पुलिस पर लगातार सवाल उठ रहे हैं. पुलिस यह जानती है कि अगर अनंत सिंह ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया तो पटना पुलिस की भद्द पीटनी तय है. लिहाजा पुलिस कल रात से ही लगातार अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी से पूछताछ कर रही है.
सेवादार को पुलिस ने घर से किया बाहर
अनंत सिंह के सेवादार ने बताया कि पुलिस ने रात से ही उसे बाहर कर दिया है. घर का दरवाजा भी बंद है. पुलिस किसी को अंदर से बाहर नहीं जाने दे रही है और बाहर से घर के अंदर जाने की इजाजत भी नहीं दे रही है. सेवादार का कहना है कि अनंत सिंह की पत्नी घर के अंदर ही मौजूद हैं.