अनंत सिंह के पैतृक घर में AK47 और गोला-बारूद कहां से आया? बिहार पुलिस के पास इसका कोई जबाव नहीं, मामले में पूर्व विधायक की कोर्ट से हुई है रिहाई

अनंत सिंह के पैतृक घर में AK47 और गोला-बारूद कहां से आया?  बिहार पुलिस के पास इसका कोई जबाव नहीं, मामले में पूर्व विधायक की कोर्ट से हुई है रिहाई

PATNA: मोकामा के पूर्व बाहुबली विधायक अनंत सिंह के पैतृक आवास नदवां से एके47 के साथ हथियारों का जखीरा बरामद होने के मामले में उनकी गिरफ्तारी हुई थी। इस मामले में कोर्ट ने उन्हें 10 साल की सजा सुनाई लेकिन पुलिस यह साबित नहीं कर सकी कि आखिर अनंत सिंह के आवास में एके 47 कहां से आया। आखिरकार कोर्ट ने साक्ष्य के अभाव में अनंत सिंह को बरी कर दिया हालांकि पुलिस के पास अब भी इस सवाल का जवाब नहीं है कि अनंत सिंह के पैतृक घर में AK47 और गोला-बारूद कहां से आया था?


दरअसल, मोकामा के पूर्व विधायक अनंत सिंह के नदवां स्थित पैतृक आवास पर पुलिस ने साल 2019 में छापेमारी की थी। छापेमारी के दौरान अनंत सिंह के घर से पुलिस ने एके-47 राइफल, हैंड ग्रेनेड और भारी मात्रा में कारतूस बरामद किया था। इस मामले में विधायक समेत दो लोगों के खिलाफ सुनवाई की गई थी। अभियोजन ने अपना आरोप साबित करने के लिए अदालत में कुल 13 गवाह पेश किए थे। बचाव पक्ष की ओर से 34 गवाहों का बयान कलमबंद करवाया गया था।


इसके बाद एमपी-एमएलए कोर्ट ने 21 जून 2022 को अनंत सिंह को दोषी करार देते हुए इस मामले में 10 साल की सजा सुनाई थी। 10 साल की सजा होने के बाद अनंद सिंह की विधानसभा सदस्यता भी रद्द कर दी गई और उनकी विधायकी चली गई। करीब दो साल तक जेल की सजा काटने के बाद पुलिस कोर्ट में यह साबित नहीं कर सकी कि विधायक के आवास में हथियारों का जखीरा कहां से आया। साक्ष्य के अभाव में कोर्ट ने 14 अगस्त 2024 को अनंत सिंह की रिहाई का आदेश दे दिया।


कोर्ट से आदेश मिलने के बाद 16 अगस्त को अनंत सिंह बेऊर जेल से रिहा हो गए और अब एक बार फिर से सक्रिय राजनीति मे उतरने की तैयारी कर रहे हैं। अनंत सिंह ने दावा किया है कि जेडीयू के टिकट पर 2025 में होने वाले बिहार विधानसभा का चुनाव लड़ेंगे हालांकि इतना सब होने के बावजूद पुलिस अबतक इस सवाल का जवाब नहीं ढूंढ सकी है कि आखिर अनंत सिंह के आवास में एके47 और गोला-बारूद कहां से आए?


आर एस भट्टी की जगह बिहार के नए डीजीपी बने आलोक राज से जब मीडियाकर्मियों ने यह पूछा कि अनंत सिंह के घर से एके47 बरमाद हुआ था और उस वक्त लिपी सिंह बाढ़ की एसपी हुआ करती थीं। उन्होंने अनंत सिंह के घर से एके 47 बरामद किया था। इस मामले में कोर्ट ने अनंत सिंह को बरी कर दिया है। अनंत सिंह के घर में हथियार कहां से आए थे, क्या पुलिस मुख्यालय लिपी सिंह से सवाल पूछेगी? इस सवाल को सुनकर डीजीपी हैरान रह गए और गोलमटोल जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि कोर्ट के सभी आदेशों का सम्मान किया जाएगा। इस बिंदु पर विधिक परामर्श प्राप्त कर विचार किया जाएगा कि क्या करना चाहिए।