PATNA : मोकामा के बाहुबली विधायक अनंत सिंह की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। पुलिस ने फरार चल रहे विधायक अनंत सिंह का डोजियर खोले जाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। अनंत सिंह के अलावे उनके खास कर्मवीर यादव उर्फ लल्लू मुखिया और भूषण सिंह का भी डोजियर खोला जा रहा है।
बाढ़ थाना प्रभारी संजीत कुमार सिंह ने लगभग 4 महीने पहले अनंत सिंह, लल्लू मुखिया और भूषण सिंह के खिलाफ डोजियर खोलने का प्रस्ताव पटना एसएसपी के पास भेजा था। एसएसपी ने इस प्रस्ताव को स्वीकृति के लिए पटना डीएम के पास भेजा जिसे हफ्ते भर पहले मंजूरी मिल चुकी है।
डोजियर खोले जाने की मंजूरी मिलने के साथ ही बार पुलिस एक्शन में आ गई है। डोजियर के मुताबिक अनंत सिंह और उनके करीबियों की गतिविधियों की पुलिस लगातार निगरानी करेगी। साथ ही साथ बाढ़ थाने की दागी पंजी में भी उनका नाम दर्ज किया जाएगा।