इस मंत्र की वजह से बिग बी को मिलता है बढ़िया नाश्ता !

इस मंत्र की वजह से बिग बी को मिलता है बढ़िया नाश्ता !

DESK: बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन किसी भी मौके पर ट्वीट करना नहीं भूलते. अपने फैंस को खुश रखना उन्हें बखूबी आता है.सोशल मीडिया पर भी बिग बी खूब एक्टिव रहते हैं.ऐसे में भला वो मॉनसून को कैसे भूल सकते है.एक बार फिर से अमिताभ ने अपनी एक ट्वीट के जरिए फैंस को एक ऐसा मंत्र दिया जिससे बरसात में अच्छा नाश्ता मिलता है. दरअसल ट्विटर पर अमिताभ ने केबीसी के सेट से अपनी एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है 'त्वमेव भुट्टा च भजिया त्वमेव, त्वमेव पोहा, जलेबी त्वमेव. त्वमेव कचौरी च चटणी त्वमेव, त्वमेव सर्वम् मुर्मुरि ने सेव.' बिग बी का यह ट्वीट फैंस को खूब पसंद आ रहा है. कुछ यूजर्स का कहना है कि अमिताभ बच्चन नाश्ते के लिए इसी मंत्र का जाप करते है. आपको बता दें कि ट्विटर पर बिग बी के 38 मिलियन फॉलोअर्स हैं. https://twitter.com/SrBachchan/status/1160437268852563971 इन दिनों अमिताभ अपनी आगामी फिल्म 'झुंड', 'तेरा यार हूं मैं', 'ब्रह्मास्त्र', 'चेहरे' और 'गुलाबो सिताबो' को लेकर काफी व्यस्त हैं. फिल्म 'तेरा यार हूं मैं' हिंदी के साथ साथ तेलुगु में भी रिलीज होगी।