अमित शाह ने नीतीश कुमार से की बात, बिहार में तबलीगी जमात पर एक्शन लेने को कहा

अमित शाह ने नीतीश कुमार से की बात, बिहार में तबलीगी जमात पर एक्शन लेने को कहा

PATNA : दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज से तबलीगी जमात के लोगों के बीच कोरोना फैलने के बाद अब केंद्र सरकार लगातार एक्शन में है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से इस मामले पर बातचीत की है. अमित शाह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से फोन पर बातचीत में तब्लीगियों को लेकर सख्ती बरतने को कहा है.


सूत्रों के मुताबिक नीतीश कुमार नेअमित शाह की हुई बातचीत में कहा कि कोरोना वायरस से निपटने के लिए बिहार में किए जा रहे हैं. इंतजामों के साथ-साथ तब्लीगियों पर नकेल कसने और उनकी पहचान कर क्वॉरेंटाइन करने साथ ही साथ इस बारे में खुफिया इनपुट जुटाने को लेकर भी हुई है.



नीतीश कुमार से अमित शाह की हुई बातचीत के बाद ही बिहार सरकार एक्शन में नजर आ रही है और अब पूरे प्रशासनिक तंत्र को तबलीगी जमात के लोगों की छानबीन और उनके बारे में सूचनाएं इकट्ठा करने में लगा दिया गया है. आपको बता दें कि ATS खुद इस मामले को देख रहा है. उत्तर प्रदेश में तब्लीगियों के खिलाफ योगी सरकार में जबरदस्त एक्शन लिया है. जिसके बाद अमित शाह ने बिहार में भी कड़ी कार्यवाही को लेकर नीतीश सरकार को आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं.