PATNA : बिहार में बीजेपी के चुनावी अभियान की शुरूआत करने जा रहे गृह मंत्री अमित शाह की डिजिटल या वर्चुअल रैली को रीयल रैली टाइप बनाने की सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है. बीजेपी ने इस रैली के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. सारी तैयारी ऐसे की गयी है जिससे लोगों को असली रैली की फीलिंग हो. इसके लिए मंच से लेकर बाकी तमाम व्यवस्था की जा रही है.
जानिये कैसी होगी अमित शाह की रैली, क्या होगा खास -
- कल शाम चार बजे शुरू होगी अमित शाह की डिजिटल रैली
- बीजेपी ने 12 लाख लोगों को इस रैली से जोड़ने का लक्ष्य रखा है
-अमित शाह दिल्ली में बने मंच से इस रैली को संबोधित करेंगे
-दिल्ली के मंच पर अमित शाह के साथ BJP के पांच और नेता मौजूद रहेंगे
- बीजेपी के पटना दफ्तर में भी बनेगा मंच, मंच पर सुशील मोदी, प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल और दूसरे प्रमुख नेता मौजूद रहेंगे
- रैली शुरू होने से पहले स्वागत भाषण से लेकर स्वागत के दूसरे कार्यक्रम होंगे
- रैली के लिए पटना बीजेपी कार्यालय के सभागार में मंच तैयार किया गया है. वहां दो बड़े एलईडी स्क्रीन लगाए गए हैं.
- बीजेपी ने बिहार के सभी72 हजार बूथों पर एलईडी स्क्रीन लगवायें हैं. उन स्क्रीनों पर अमित शाह की रैली का प्रसारण होता रहेगा.
- बीजेपी ने हर बूथ पर सप्तऋषि यानि 7 कार्यकर्ताओं को तैयार किया है. सप्तऋषि ही बूथ पर लगे एलईडी स्क्रीन तक लोगों को जुटायेंगे
- BJP ने हर विधानसभा क्षेत्र में चार से पांच हजार लोगों को अमित शाह की रैली से जोड़ने का टारगेट फिक्स किया है
- पार्टी का दावा है कि कम से कम 12 लाख लोग अमित शाह की रैली से जुड़ेंगे
- अमित शाही की रैली को अपने मोबाइल पर देखने के लिए लिंक भी जारी कर दिये गये हैं.
- बीजेपी की ओर से जारी लिंक के मुताबिक फेसबुक के लिए https://fb.com/BJP4Bihar और यूट्यूब के लिए https://bit.ly/AmitShahBiharJune7 है. इन दोनों में से किसी पर क्लिक कर लोग अपने घर से ही रैली से जुड़ सकेंगे.