HAJIPUR : अभी-अभी बड़ी खबर आ रही है। बीजेपी अध्यक्ष और देश के गृह मंत्री अमित शाह वैशाली पहुंचे हैं।सीएए-एनआरसी पर अमित शाह यहां से लोगों को संबोधित करेंगे। डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी समेत बीजेपी के तमाम नेता अमित शाह के साथ मंच पर मौजूद हैं।
बीजेपी सीएए के प्रति फैले भ्रम को दूर करने के उदेश्य से बड़े पैमाने पर जनजागरण अभियान चला रही है। इसी कड़ी में अमित शाह आज बिहार के वैशाली पहुंचे हैं। बता दें कि भारत में नागरिकता कानून लागू होने के बाद से इसका विरोध हो रहा है। वहीं इसके बीच बीजेपी ने देशव्यापी अभियान छेड़ रखा है। बीजेपी के तमाम बड़े नेता अपने-अपने क्षेत्रों में जनसभाओं के जरिए लोगों को जागरुक करने में जुटे हैं।
सीएए-एनआरसी पर जनसभा के बाद वे पटना में पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक भी करेंगे। शाह विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी को जीत का मंत्र देकर जाएंगे। वैसे माना जाए तो अमित शाह का बतौर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ये आखिरी दौरा होगा। क्योंकि अब कुछ दिनों के अंदर अमित शाह बीजेपी की कमान जेपी नड्डा को सौंपने जा रहे हैं।