अमित शाह के दौरे के बाद जेडीयू में सरगर्मी तेज, JDU दफ्तर के बाद CM आवास में बैठक

अमित शाह के दौरे के बाद जेडीयू में सरगर्मी तेज, JDU दफ्तर के बाद CM आवास में बैठक

PATNA: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बिहार दौरे के बाद जेडीयू में सरगर्मी तेज हो गयी है। लोकसभा चुनाव को लेकर सभी दलों ने अपनी-अपनी तैयारियां तेज कर दी है। पहले जेडीयू प्रदेश कार्यालय में पार्टी की अहम बैठक बुलाई गई जिसमें पार्टी के तमाम विधायक, विधान पार्षद, पूर्व विधायक और पूर्व एमएलसी समेत अन्य नेता शामिल हुए। इस बैठक के बाद आज शाम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सभी को सीएम आवास बुलाया। 


जहां एक अणे मार्ग स्थित मुख्यमंत्री आवास में नीतीश कुमार की अध्यक्षता में बैठक बुलाई गयी है। इस अहम बैठक में शामिल होने के लिए जेडीयू के तमाम बड़े नेता सीएम आवास पहुंचने लगे हैं। आगामी 24 जनवरी को कर्पूरी जयंती के आयोजन सहित कई मुद्दों पर चर्चा होगी। 


मुख्यमंत्री के साथ बैठक से पूर्व जेडीयू कार्यालय स्थित कर्पूरी सभागार में मीटिंग हुई। इस बैठक में पार्टी के तमाम MLA , MLC , पूर्व विधायक, पूर्व विधान पार्षद, प्रमंडलीय अध्यक्ष और ज़िला अध्यक्ष शामिल हुए। इस बैठक में लोकसभा चुनाव की तैयारियों पर चर्चा के साथ साथ आगामी 24 जनवरी को कर्पूरी ठाकुर की 100वीं जयंती के मौके पर पटना के वेटनरी कॉलेज मैदान में आयोजित होने वाली जेडीयू की बड़ी रैली की तैयारियों पर भी चर्चा हुई।