DESK : वैश्विक महामारी कोरोना पूरे देशभर में कहर बरपा रही है. वहीं, भारत में इस वक्त इंडियन प्रिमयिर लीग की शुरुआत हो गई है. हर दिन टीमों के बीच मुकाबला भी होता है लेकिन कोरोना को देखते हुए कई तरह के दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं. दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाज अमित मिश्रा ने आईसीसी का नियम तोड़ने का आरोप लगाया है. जिसके बाद उन्हें अंपायर के तरफ से चेतवानी दी गई है.
दरअसल, आरसीबी की पारी के दौरान अमित गेंद पर लार लगाते हुए नजर आए, जिसके बाद गेंद को सैनेटाइज करना पड़ा. आपको बता दें कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए ये पहले ही कहा गया था कि खेल के दौरान इस्तेमाल हुई गेंद पर कोई भी लार नहीं लगा सकता. आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 171 रन बनाए. जवाब में दिल्ली 170 रन ही बना सकी और एक रन से विराट कोहली की आरसीबी ने मुकाबला अपने नाम कर लिया. आरसीबी के लिए एबी डिविलियर्स ने 42 गेंदों पर नाबाद 75 रनों की पारी खेली.
आरसीबी की पारी का सातवां ओवर अमित मिश्रा ने किया. इस दौरान वो गलती से गेंद पर लार का इस्तेमाल करते हुए नजर आए जिसके बाद अंपायर ने उन्हें गेंद फेंकने से रोका और गेंद को सैनेटाइज किया. हालाकिं, बाद में अंपायर ने गेंदबाज को चेतवानी भी दी. वहीं, आपको बता दें कि अमित मिश्रा ने 27 रन देकर एक विकेट लिया.