पटना के प्राइवेट नर्सिंग होम में महिला की मौत के बाद हंगामा, पैसे की लालच में मरीज को रेफर नहीं करने का आरोप बगहा में बुलडोजर देख अतिक्रमणकारियों ने पुआल में लगा दी आग, काफी मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों ने पाया काबू वैशाली में एसपी सिंगला कंपनी के मिक्सिंग पॉइंट पर भीषण आग: एलडी लिक्विड लोडेड ट्रक फटा PATNA CRIME: हथियार लहराना पड़ गया भारी, एजी कॉलोनी में पिस्टल के साथ युवक गिरफ्तार, जेडीयू MLC के साथ तस्वीर आई सामने बोधगया में दहेज के लिए बारातियों ने मचाया उत्पात: जमकर चले बर्तन और कुर्सी, दुल्हन पक्ष ने तोड़ दी शादी Bihar News: लगातार दूसरे दिन राजस्व कार्यों की डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने की समीक्षा, अधिकारियों को दिए जरूरी निर्देश Bihar News: लगातार दूसरे दिन राजस्व कार्यों की डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने की समीक्षा, अधिकारियों को दिए जरूरी निर्देश गोपालगंज में सरकारी पोखर की जमीन पर वर्षों से था कब्जा, नोटिस देने के बावजूद नहीं हट रहे थे लोग, प्रशासन ने चला दिया बुलडोजर IAS राज कुमार ने संभाला परिवहन सचिव का पदभार, पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों ने किया स्वागत Bihar News: बिहार में दिव्यांग बच्चों के लिए खुलेंगे स्पेशल स्कूल, कैबिनेट में जल्द आएगा प्रस्ताव; नीतीश सरकार का बड़ा प्लान
1st Bihar Published by: HARERAM DAS Updated Wed, 25 Dec 2024 02:21:00 PM IST
- फ़ोटो
BEGUSARAI: बिहार(bihar) की सियासत(politics) में पिछले कुछ दिनों से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार(CM Nitish Kumar) की नाराजगी के कयास लगाए जा रहे हैं। कहा जा रहा है कि नीतीश कुमार एक बार फिर से बीजेपी(bjp) से नाराज हो गए हैं। मुख्यमंत्री(cm) नीतीश कुमार की नाराजगी की खबरों के बीच केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने उनके लिए एक बड़ी मांग कर दी है। गिरिराज सिंह की इस मांग के बाद सियासी गलियारे में सवाल उठने लगे हैं कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सच में नाराज हो गए हैं? जिन्हें बीजेपी मनाने की कोशिश कर रही है।
दरअसल, बिहार में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में नेतृत्व के सवाल पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पिछलो दिनों एक टीवी डिबेट के दौरान ऐसी बात कह दी थी, जिससे बिहार की सियासत गरमा गई थी। मुख्यमंत्री के बीमार पड़ने के बाद यह कयास लगाए जाने लगा कि नीतीश कुमार फिर से नाराज हो गए हैं हालांकि बाद में बीजेपी और जेडीयू दोनों ने साफ कर दिया कि 2025 में एनडीए नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही चुनाव लड़ेगी।
इधर, बीजेपी लगातार यह मैसेज देने की कोशिश कर रही है कि गठबंधन में सबकुछ ठीक है और बिहार में नीतीश कुमार ही एनडीए के नेता है। चर्चा है कि बीजेपी पूरी तरह से बैकफूट पर आ गई है और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को किसी भी हाल में नाराज नहीं करना चाहती है। यही वजह है कि पिछले दिनों पिछले दिनों मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पुरानी मांग के करीब करीब स्वीकार कर लिया। केंद्र सरकार ने पटना विश्वविद्यालय सेंट्रल यूनिवर्सिटी का दर्जा तो नहीं दिया लेकिन पीयू के विकास के लिए 100 करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत कर दी।
अब केंद्रीय मंत्री गिरीराज सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के लिए केंद्र सरकार से बड़ी मांग कर दी है। बेगूसराय पहुंचे गिरिराज सिंह ने सीएम नीतीश को देश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न देने की मांग सरकार से की है। गिरिराज सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक को भारत रत्न देने की मांग कर दी है। गिरिराज सिंह की इस मांग के बाद अब चर्चा शुरू हो गई है कि बीजेपी नाराज नीतीश कुमार को मनाने की कोशिश कर रही है।
गिरिराज सिंह ने कहा है कि नीतीश कुमार इतने दिनों तक मुख्यमंत्री रहे। आज के बच्चे जिनकी उम्र 30 साल है वह नहीं जानते कि लालू प्रसाद का जंगलराज, कुव्यवस्था, सड़के, अस्पताल और स्कूल की जर्जर स्थिति थी। आज नीतीश कुमार ने बिहार को एक ऊंचाई पर ले जाने का काम किया है और ओडिशा में नवीन पटनायक ने इतने वर्षों तक राज्य की सेवा की। ऐसे लोगों को देश में पुरस्कृत करने की जरुरत है। ऐसे लोगों को भारत रत्न जैसी पुरस्कार से नवाजा जाए। बता दें कि यह पहला मौका है जब बीजेपी की तरफ से किसी केंद्रीय मंत्री ने अपनी ही सरकार से यह बड़ी मांग की है। ऐसे में सवाल उठ रहा है कि क्या सच में सीएम नीतीश कुमार नाराज हो गए है?