Bihar Assembly Monsoon session: पाइप की माला पहनकर विधानसभा क्यों पहुंच गए आरजेडी विधायक? सीएम नीतीश को बताया फेल Bihar Assembly Monsoon session: पाइप की माला पहनकर विधानसभा क्यों पहुंच गए आरजेडी विधायक? सीएम नीतीश को बताया फेल PM Narendra Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तोड़ा बड़ा रिकॉर्ड, इस मामले में इंदिरा गांधी को भी पछाड़ा PM Narendra Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तोड़ा बड़ा रिकॉर्ड, इस मामले में इंदिरा गांधी को भी पछाड़ा Patna के होटल में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, तीन जोड़े आपत्तिजनक हालत में गिरफ्तार Bihar News: 15 सालों के इंतजार के बाद मुजफ्फरपुर बायपास पर अगले सप्ताह से शुरू होगा यातायात, उत्तर बिहार को मिलेगी जाम से राहत Bihar News: बाइक की जोरदार टक्कर से ASI घायल, ASP ने अस्पताल पहुंच लिया हालचाल भारत–UK व्यापार समझौते से बिहार को मिलेगा बड़ा लाभ, उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा बोले- नए रोज़गार और निर्यात के द्वार खुलेंगे Chandan Mishra Murder Case: पारस अस्पताल में चंदन मिश्रा की हत्या मामले में कई बड़े खुलासे, शूटर तौसीफ ने खोले अहम राज Bihar Crime News: बक्सर में दोस्तों ने ही ली दोस्त की जान, 3 अगस्त को पुलिस की परीक्षा देने वाला था मृतक
1st Bihar Published by: HARERAM DAS Updated Wed, 25 Dec 2024 02:21:00 PM IST
- फ़ोटो
BEGUSARAI: बिहार(bihar) की सियासत(politics) में पिछले कुछ दिनों से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार(CM Nitish Kumar) की नाराजगी के कयास लगाए जा रहे हैं। कहा जा रहा है कि नीतीश कुमार एक बार फिर से बीजेपी(bjp) से नाराज हो गए हैं। मुख्यमंत्री(cm) नीतीश कुमार की नाराजगी की खबरों के बीच केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने उनके लिए एक बड़ी मांग कर दी है। गिरिराज सिंह की इस मांग के बाद सियासी गलियारे में सवाल उठने लगे हैं कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सच में नाराज हो गए हैं? जिन्हें बीजेपी मनाने की कोशिश कर रही है।
दरअसल, बिहार में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में नेतृत्व के सवाल पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पिछलो दिनों एक टीवी डिबेट के दौरान ऐसी बात कह दी थी, जिससे बिहार की सियासत गरमा गई थी। मुख्यमंत्री के बीमार पड़ने के बाद यह कयास लगाए जाने लगा कि नीतीश कुमार फिर से नाराज हो गए हैं हालांकि बाद में बीजेपी और जेडीयू दोनों ने साफ कर दिया कि 2025 में एनडीए नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही चुनाव लड़ेगी।
इधर, बीजेपी लगातार यह मैसेज देने की कोशिश कर रही है कि गठबंधन में सबकुछ ठीक है और बिहार में नीतीश कुमार ही एनडीए के नेता है। चर्चा है कि बीजेपी पूरी तरह से बैकफूट पर आ गई है और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को किसी भी हाल में नाराज नहीं करना चाहती है। यही वजह है कि पिछले दिनों पिछले दिनों मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पुरानी मांग के करीब करीब स्वीकार कर लिया। केंद्र सरकार ने पटना विश्वविद्यालय सेंट्रल यूनिवर्सिटी का दर्जा तो नहीं दिया लेकिन पीयू के विकास के लिए 100 करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत कर दी।
अब केंद्रीय मंत्री गिरीराज सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के लिए केंद्र सरकार से बड़ी मांग कर दी है। बेगूसराय पहुंचे गिरिराज सिंह ने सीएम नीतीश को देश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न देने की मांग सरकार से की है। गिरिराज सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक को भारत रत्न देने की मांग कर दी है। गिरिराज सिंह की इस मांग के बाद अब चर्चा शुरू हो गई है कि बीजेपी नाराज नीतीश कुमार को मनाने की कोशिश कर रही है।
गिरिराज सिंह ने कहा है कि नीतीश कुमार इतने दिनों तक मुख्यमंत्री रहे। आज के बच्चे जिनकी उम्र 30 साल है वह नहीं जानते कि लालू प्रसाद का जंगलराज, कुव्यवस्था, सड़के, अस्पताल और स्कूल की जर्जर स्थिति थी। आज नीतीश कुमार ने बिहार को एक ऊंचाई पर ले जाने का काम किया है और ओडिशा में नवीन पटनायक ने इतने वर्षों तक राज्य की सेवा की। ऐसे लोगों को देश में पुरस्कृत करने की जरुरत है। ऐसे लोगों को भारत रत्न जैसी पुरस्कार से नवाजा जाए। बता दें कि यह पहला मौका है जब बीजेपी की तरफ से किसी केंद्रीय मंत्री ने अपनी ही सरकार से यह बड़ी मांग की है। ऐसे में सवाल उठ रहा है कि क्या सच में सीएम नीतीश कुमार नाराज हो गए है?