अम्फान जाने के बाद आसमान हुआ गुलाबी, देख लोग हुए हैरान

अम्फान जाने के बाद आसमान हुआ गुलाबी, देख लोग हुए हैरान

DESK: अम्फान तूफान ने उड़ीसा में जमकर तबाही मचाई. जब तूफान खत्म हुआ तो भुवनेश्वर शहर का आसमान का रंग ही बदल गया.  देख लोग हैरान हो गए. 

चौंक गए लोग

जब आसमान गुलाबी हुआ तो लोग हैरान हो गए. सैकड़ों लोग फोटो खींच सोशल मीडिया में शेयर करने लगे और अपने परिजनों को फोटो भेजन लगे. सभी लोग ब्लू के बदले गुलाबी मौसम देख तबाही का दर्द भूल थोड़ा खुश नजर आए. 


मौसम विशेषज्ञ इसके बारे में बताते हैं कि तूफान के बाद इस तरह की प्राकृतिक प्रक्रिया को स्कैटरिंग कहते हैं. इसमें आसमान में अलग-अलग रंग दिखाई देने लगते हैं. जब छोटी-छोटी पानी की बूंदें प्रकाश को अलग-अलग दिशा में रिफलेक्ट करती हैं तो आसमान रंग बदलने लगता है. कभी आसमानी तो कभी बैंगनी तो कभी गुलाबी नजर आता है. बता दें कि अम्फान ने उड़ीसा में तबाही मचाई है. जिसके कारण लाखों लोग प्रभावित हुए है. एनडीआरएफ की टीम ने लाखों लोगों को अम्फान से पहले ही सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया था.