अमेरिका में ट्रंप समर्थकों का बवाल, 4 की मौत, भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद

अमेरिका में ट्रंप समर्थकों का बवाल, 4 की मौत, भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद

DESK : अमेरिकी चुनाव में डेमोक्रेट उम्मीदवार जो बाइडन को 306 और ट्रंप को 232 वोट मिले हैं. लेकिन नतीजे आने के बाद भी डोनाल्ड ट्रंप को ये मंजूर नहीं है. वो हार मानने को तैयार नहीं है. ट्रंप और उनके समर्थक चुनावी धांधली का आरोप लगाकर जनमत को नकारते रहे हैं. ट्रंप के समर्थक हिंसक हो गए और संसद में तोड़फोड़ की. 

इस दौरान पुलिस के साथ झड़प में गोली भी चली है. जिसमें एक महिला समेत कम से कम चार लोगों की मौत हो गई है. वहीं पुलिस ने भारी मात्रा में विस्फोटक भी बरामद किया है. जिसके बाज वॉशिंगटन डीसी में गुरुवार शाम 6 बजे तक कर्फ्यू लगाया गया है.

वाशिंगटन स्थित कैपिटल हिल  में हजारों की संख्या में ट्रंप समर्थन ने तोड़फोड़ की और सीनेटरों के बाहर कब्जा कर लिया है. लंबे संघर्ष के बाद सुरक्षाबलों ने इन्हें बाहर निकाला और कैपिटल हिल को सुरक्षित किया. वाशिंगटन की हिंसा में अबतक चार लोगों की मौत की पुष्टि हुई है.बता दें कि कैपिटल हिल के इलेक्टोरल कॉलेज में बाइडेन के राष्ट्रपति बनने पर मुहर की प्रक्रिया चल रही थी, तभी हजारों की संख्या में रहे ट्रंप समर्थक ने धावा बोला दिया. ट्रंप के समर्थक दोबारा वोटों की गिनती करवाने की मांग कर रहे हैं.