ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: बिहार के इस जिले में BJP के कई कार्यकर्ताओं को उठा ले गई पुलिस, तमाशे के बाद SI पर भी लगे आरोप Bihar Crime News: शादीशुदा लड़की को सोशल मीडिया पर हुआ प्यार, पति से झगड़े के बाद पहुंची बॉयफ्रेंड के पास, फिर ट्रॉली में मिली लाश Bihar Chunav Traffic : मतदान समाप्त होने के बाद पटना में स्ट्रॉन्ग रूम की सुरक्षा के लिए ट्रैफिक व्यवस्था में बड़ा बदलाव Bihar Election 2025: पावर स्टार पवन सिंह और खेसारी लाल यादव समेत इन भोजपुरी सितारों ने डाला वोट, कहा- पहले मतदान, फिर जलपान Bihar Election 2025: पावर स्टार पवन सिंह और खेसारी लाल यादव समेत इन भोजपुरी सितारों ने डाला वोट, कहा- पहले मतदान, फिर जलपान Bihar Election 2025 : बिहार चुनाव 2025: पहले चरण में वोटिंग जारी, पिछले तीन चुनावों के पैटर्न से क्या मिल रहे संकेत? Bihar Election 2025 : अनंत सिंह के मोकामा समेत पटना के सभी विधानसभा सीटों पर कैसी चल रही वोटिंग? इस रिपोर्ट से सब होगा क्लियर Bihar Election 2025: ग्रामीण वोटरों में दिख रहा गजब का उत्साह,आयोग ने शहरी मतदाओं से भी घर से बाहर निकलने का किया अपील Bihar Election 2025 : मतदान के बीच पीएम मोदी की दो बड़ी रैलियां, अररिया और भागलपुर में जनसभा, देंगे जीत का मंत्र Bihar Election 2025: डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने तारापुर में किया वोट, मतदाताओं से की यह अपील

एम्बुलेस विवाद पर रूडी की सफाई, कहा- पप्पू यादव के खिलाफ 32 मामले हैं दर्ज, अपराधी यदि मंदिर में बैठ जाएं तो संत नहीं हो सकता-रूडी

1st Bihar Published by: Updated Tue, 18 May 2021 02:04:36 PM IST

एम्बुलेस विवाद पर रूडी की सफाई, कहा- पप्पू यादव के खिलाफ 32 मामले हैं दर्ज, अपराधी यदि मंदिर में बैठ जाएं तो संत नहीं हो सकता-रूडी

- फ़ोटो

DESK: एम्बुलेंस विवाद को लेकर सारण के सांसद राजीव प्रताप रूडी ने आज दिल्ली में प्रेस को संबोधित किया। सांसद राजीव प्रताप रूडी ने एम्बुलेंस मामले पर अपनी सफाई दी। पत्रकारों से बातचीत के दौरान सांसद राजीव प्रताप रूडी ने कहा कि आज हालात ऐसा है कि मुझे सामने आकर सफाई देना पड़ रहा है। मेरा किसी से भी व्यक्तिगत लड़ाई नहीं है। पप्पू यादव के आरोप पर कहा कि एम्बुलेंस मेरे घर में नहीं बल्कि सामुदायिक केंद्र में था और जिस जमीन का जिक्र किया गया वो सरकार के नाम से रजिस्ट्रड है। राजनीतिक अपराधी से लड़ना बेहद मुश्किल है। बड़े ही दुखी मन के साथ आज प्रेस वार्ता कर रहा हूं। 


इस दौरान सांसद राजीव प्रताप रूडी ने जन अधिकार पार्टी के अध्यक्ष पप्पू यादव को निशाना साधा। रूडी ने बताया कि पप्पू यादव के खिलाफ 32 मामले दर्ज हैं। ऐसे में अपराधी यदि मंदिर में बैठ जाएं तो संत नहीं हो सकता। 


राजनीति में 30 साल तक हमें काम करने का मौका मिला। मेरा पॉलिटिकल बैकग्राउंड रहा है। बिहार के मुख्यमंत्री खुद कहते है कि कानून का राज होना चाहिए मेरा भी यही मानना है। उन्होंने कहा कि पूर्व विधायक अजीत सरकार हत्याकांड मामले में कांग्रेस के लोग पप्पू यादव के साथ हैं जबकि न्याय दिलाने के लिए वे पीड़ित परिवार के साथ खड़े हैं। पप्पू यादव ने बीस-बीस सालों से कई केसों को दबाकर रखा है। जिस पर न्यायालय संज्ञान ले रही है।  22 मार्च 2021 को उनके खिलाफ वारंट जारी किया गया। पप्पू यादव बीमार हैं इसलिए उन्हें उनके प्रति संवेदना भी है। रूडी ने कहा कि उनके बारे में बिना तथ्यों के सोशल मीडिया पर बातें रखी जा रही है। मैं कोई महिन्द्रा का डीलर नहीं, ना मेरे पास कोई शो रुम या एजेन्सी है। मैं कोई एम्बुलेंस की एजेन्सी नहीं चलाता।



सांसद राजीव प्रताप रूडी ने बताया कि भारत में सबसे बड़ा संगठित और व्यवस्थित एम्बुलेंस को उन्होंने संचालित किया। एम्बुलेंस का काम कई वर्षों से वे कर रहे हैं। रूडी ने बताया कि जिला एम्बुलेंस संचालन समिति के तहत एम्बुलेंस संचालित होता है जिसके अध्यक्ष डीडीसी होते है। पंचायतों में मुखिया की अहम भूमिका होती है। हमने कई मुखिया को एम्बुलेंस सौंपा।



रूडी का आरोप है कि जाप अध्यक्ष पप्पू यादव ने जनप्रतिनिधियों का अपमान किया है। जब हमने कहा था कि ड्राइवर के नहीं रहने के कारण एम्बुलेंस खड़े है। तब  पप्पू यादव ने 40 ड्राइवर भेजे जाने की बात कही थी लेकिन हकीकत यह है कि कोई हमारे पास नहीं आया। हालांकि चौबीस घंटे तक यह समाचार चलता रहा। हमने पहले ही डीएम को चिट्ठी लिखकर एम्बुलेंस ड्राइवर की मांग की थी। 



पप्पू यादव काम करने वालों पर ही उंगली उठाते हैं। कोई पूर्व सांसद किसी दूसरे सांसद के घर जबरदस्ती नहीं घुसता। पप्पू यादव को लगा कि इससे उन्हें ख्याति मिलेगी। कोरोना का कहर पूरे देश में जारी है। बुरा वक्त है लोगों को एक दूसरे की मदद करनी चाहिए। किसी तरह के आरोपों से बचना चाहिए। मेरे जीवन के अच्छे आठ दिन इस पूरे प्रकरण में खराब हुए। मैं बदनामी से नहीं डरता। बदनामी के पीछे कोई आधार हो तब ठीक रहता है। मैं जाप अध्यक्ष पप्पू यादव के स्वस्थ्य होने की कामना करता हूं। 



रूडी ने बताया कि सभी एम्बुलेंस जीपीएस से लैश है। इसके संचालन को लेकर एक कंट्रोल रुम भी बनाए गये है। जहां चौबीस घंटे सेवा दी जाती है। पिछले छह महीने का रिकार्ड कंट्रोल रूम में उपलब्ध है। सांसद रूडी नियंत्रण केंद्र से गाड़ियों के हर मुवमेंट पर नजर रखी जाती है।



उन्होंने कहा कि गलतियां सबसे होती है पाश्चाताप करना चाहिए। किसी पर आरोप नहीं लगाने चाहिए। पप्पू यादव ने तो पीएम मोदी, यूपी के सीएम, बिहार के सीएम, स्वास्थ्य मंत्री सहित कई लोगों को निशाना बनाया। पप्पू यादव ने किसी को नहीं छोड़ा।