DESK: समाजवादी पार्टी के पूर्व नेता और अपने बयानों से चर्चा में रहने वाले अमर सिंह ने बॉलीवुड एक्टर अमिताभ बच्चन से माफी मांगी है. ट्वीट कर लिखा कि "आज मेरे पिता की पुण्यतिथि है और मुझे इसके बारे में अमिताभ बच्चन जी का मैसेज आया है. अपने जीवन के इस मुकाम पर जब मैं जिंदगी और मौत से जूझ रहा हूं, मुझे बच्चन जी और उनके परिवार के लिए हद से ज्यादा बोल जाने का पश्चाताप हो रहा है."
मेरे लिए बच्चन के दिल में नफरत नहीं
अमर सिंह ने कहा कि बच्चन मेरे पिताजी के पुण्यतिथि पर मैसेज किया. मैं करीब दस सालों से बच्चन परिवार से दूर रहा हूं. मैंने यह भी प्रयास किया कि मेरे खिलाफ उनके दिल में नफरत हो. लेकिन उन्होंने मेरे खिलाफ आजतक कुछ नहीं बोले.
2012 में हुआ विवाद
अमर सिंह ने 2012 में एक कार्यक्रम में कहा था कि अमिताभ बच्चन एक ऐसे एक्टर हैं जो कई क्रिमिनल केसों में लिप्त रहे हैं. पनामा पेपर्स विवाद आ चुका हैं. इस मामले पर अमिताभ बच्चन ने जो चुप्पी साथ रखी है वो एक नायक को खलनायक बना देगी. इसके बाद 2017 मं भी कहा था कि बच्चन और जया अलग रह रहे हैं. अमर के बयानों के कारण ही दोनों परिवारों में दूरिया बढ़ती गई थी. अमर सिंह फिलहाल किडनी बीमारी से पीड़ित है. वह सिंगापुर में इलाज करा रहे हैं.