Bihar News: बिना अश्लीलता के भी बन सकती है भोजपुरी फिल्म, समस्तीपुर की बेटी पेश कर रहीं औरों के लिए मिसाल Land Mutation: दाखिल-खारिज में लापरवाही पड़ी अफसरों को भारी, DM ने लगाया लाखों का जुर्माना Bihar Weather: बिना छाता लिए आज न छोड़ें घर, कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट; IMD ने किया सावधान Bihar Electricity: राज्य में बिजली कनेक्शन को लेकर तय हुई नई दर, अब नहीं देने होंगे इन चीजों के पैसे बेतिया में गंडक नदी की तेज धार में बहा चचरी पुल, कई गांवों का संपर्क टूटा हम पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने राजद और कांग्रेस पर बोला हमला, कहा..आरक्षण विरोधी रहा है दोनों पार्टियों का चरित्र Bihar Ias Officers: बिहार के 12 IAS अफसरों को मिली एक और नई जिम्मेदारी, पूरी लिस्ट देखें.... Bihar News: बिहार के 544 CO पर हुआ एक्शन, फिर भी अंचल अधिकारियों पर नहीं पड़ रहा प्रभाव, मंत्री ने की हाईलेवल मीटिंग बेगूसराय में नदी में डूबने से 4 की मौत, खगड़िया में एक बच्ची की गई जान Bihar News: इन जिलों में अगले 2 दिन भीषण बारिश, IMD ने पहले कर दिया सावधान
1st Bihar Published by: 7 Updated Fri, 06 Sep 2019 07:51:43 PM IST
- फ़ोटो
DESK : भोजपुरी फिल्मों (Bhojpuri Movie) के सुपर स्टार पवन सिंह (Pawan Singh) और बोल्ड एक्ट्रेस अक्षरा सिंह (Akshra Singh) के विवादित मामले में दोनों के बीच तल्खी बढ़ती ही जा रही है. अक्षरा सिंह की ओर से पवन सिंह के ऊपर मर्डर की धमकी और मोबाइल पर अश्लील मैसेज भेजने के आरोप के बाद बोल्ड एक्ट्रेस लगातार पावर स्टार के ऊपर हमला बोल रही हैं. अक्षरा ने पवन सिंह को लेकर कहा कि थूक कर चाटने की उनकी आदत नहीं है. इतनी बड़ी बात लोगों के बीच कहकर अक्षरा सिंह ने पवन की बड़ी बेइज्जती की है. थूक कर चाटने की आदत मुझे नहीं - अक्षरा सिंह सोशल मीडिया पर करोड़ों फैंस के बीच अक्षरा सोशल मीडिया पर यह बात लिखी हैं. दरअसल, अक्षरा सिंह अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शुक्रवार को एक पोस्ट की थीं. अक्षरा अपने नए गाने 'वो पी-पीकर मर रहा है' के पोस्टर को डालते हुए कमिंग सून लिखी थीं. जिसपर सुजीत कुमार नाम के एक यूजर ने लिखा था कि दर्शक दोनों के लड़ाई को एन्जॉय कर रहे हैं. दोनों को शुभकामनाएं लेकिन 5 साल बाद हमलोग देखेंगे कि अक्षरा और पवन किसी रोमांटिक मूवी में एक साथ कमा कर रहे हैं. दर्शक जानते हैं कि यह विवाद एक प्री प्लांड स्टोरी है. सुजीत के इस कमेंट पर भड़की अक्षरा ने रिप्लाई में लिखा कि ""थूक कर चाटने की आदत मुझे नहीं"". https://www.instagram.com/p/B2DwimRHMhB/ किसी के प्रति टिपण्णी ना करें - पवन सिंह कुछ दिनों पहले पवन सिंह ने फेसबुक पर एक पोस्ट किया था. जिससे यह लग रहा था कि दोनों के बीच का विवाद अब सुलझ गया है. यह कयास इसलिए लगाया जा रहा था क्योंकि पवन सिंह ने अपने फेसबुक अकाउंट से एक इमोशनल अपील की थी. पवन ने इस पोस्ट में हालांकि अक्षरा का नाम नहीं लिखा था मगर लोगों का मानना था कि ये पोस्ट अक्षरा के बचाव में ही लिखा गया है. जिससे लग रहा था कि दोनों के बीच अब 'ऑल इज वेल' है. पवन ने इस पोस्ट में लिखा था कि ‘मेरे सभी प्रशंसक और शुभचिंतक है मेरे लिये अनमोल है एवं प्रशंसकों के द्वारा मिलने वाला प्यार और दुलार अतुलनीय है. जिन्दगी में लाखों उतराव और चढाव आते है…और इस उतराव और चढाव में सभी को ईश्वर पर भरोसा एवं धैर्य रखना चाहिए. आप सभी ईश्वर पर भरोसा रखिये और कृपया किसे के प्रति अशोभनीय टिप्पणी न करें. मुझे विश्वास है मेरे सभी प्रशंसक मेरे इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करके मेरे इस विचार को सभी भोजपुरी सुनने और समझने वाले तक पहुंचाने में मदद करेंगे.’ लोगों के पसीने छूटने चाहिए – अक्षरा एक्टर पवन सिंह पर FIR करवाने के बाद अक्षरा के तेवर और भी ज्यादा तल्ख हो गए थे लेकिन अब स्थिति बदल गई है. दरअसल अक्षरा ने एक पत्रकार को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि पुलिस के पास शिकायत के चलते वे इस बारे में कुछ ज्यादा नहीं बोलना चाहती हैं लेकिन पूरी उम्मीद है कि पुलिस की जांच में सबकुछ खुलकर सामने आएगा. पवन पर केस के बाद अक्षरा अमूमन रोज इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीरें और वीडियो डालकर थोड़ी तल्खी दिखा रही थीं लेकिन इस हफ्ते में ऐसा कुछ नहीं देखा जा रहा है. एफआईआर करने से एक दिन पहले अक्षरा ने लिखा था ‘कुछ बनना ही है तो समन्दर बनो.. लोगो के पसीने छूटने चाहिए तुम्हारी औकात नापते नापते..!!’ मेरे गाने रिलीज नहीं होने दिए जा रहे हैं – अक्षरा बीच में अक्षरा ने आरोप लगाया था कि ‘कई चैनल्स पर मेरे गाने रिलीज नहीं होने दिए जा रहे हैं, लेकिन मैं इसके लिए लड़ती रहूंगी. मुझे किसी के सहारे की जरूरत नहीं है. भोजपुरी फिल्मों (Bhojpuri Movie) के जुबली स्टार दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ (Nirahua) ने इस मामले पर अक्षरा का खुल कर समर्थन किया था. मशहूर अदाकारा स्मृति सिन्हा (Smriti Sinha) और भोजपुरी क्वीन रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) भी बड़ी बेबाकी से अपनी बात रख चुकी हैं.