मुजफ्फरपुर में मनिका मन झील के पर्यटकीय संरचनाओं के विकास कार्य का मंत्री नीतीश मिश्रा ने किया शिलान्यास मधुबनी में 20 लाख की डकैती, बुजुर्ग दंपत्ति को बनाया बंधक, अपराधियों की तस्वीर CCTV में हुई कैद 13 साल से फरार कुख्यात नक्सली औरंगाबाद से गिरफ्तार, 100 से अधिक मामलों में पुलिस को थी तलाश प्रगति यात्रा का नया शेड्यूल जारी: 05 फरवरी को मुंगेर में CM देंगे बड़ी सौगात, किलकारी के बच्चे भी नीतीश चाचा को उपहार देने की कर रहे तैयारी बसंत पंचमी पर कला प्रतिभाओं को सौगात, अररिया-सिवान-शेखपुरा और नवादा में बनेगा अटल कला भवन पटना में बीच सड़क पर नाबालिग लड़की के साथ छेड़खानी, पीड़िता बोलीं..हवाई जहाज पर बिठाने का दे रहा था लालच, आरोपी गिरफ्तार बसंत पंचमी के अवसर पर T.C.H. एदुसर्व कोचिंग में मां सरस्वती की पूजा-अर्चना, संस्थान के छात्रों के मंगल भविष्य की कामना Earthquake in bikaner रविवार छुट्टी के दिन राजस्थान के बीकानेर में डोली धरती, घर से बाहर निकले लोग गुजरात में दर्दनाक हादसा, बस खाई में गिरने से 7 श्रद्धालुओं की मौत, 35 घायल Bihar Politics: ‘इस बार हमारे 4 नहीं 40 विधायक होंगे’ सीवान में VIP चीफ मुकेश सहनी का बड़ा दावा
15-Dec-2023 05:41 PM
PATNA: पिछले पांच दिनों से सरकारी कार्यक्रमों से गायब तेजस्वी यादव आखिरकार शुक्रवार को मीडिया के सामने आए। तेजस्वी के सरकारी कार्यक्रमों से दूरी बनाने के बाद सियासी गलियारों में तरह तरह के कयास लगाए जा रहे थे। मीडिया में आज जब तेजस्वी के मुख्यमंत्री के कार्यक्रमों से दूरी बनाने की खबरें आई तो तेजस्वी यादव सामने आए।
दरअसल, बिहार में आयोजित दो दिवसीय इंवेस्टर्स मीट में तेजस्वी के शामिल नहीं होने पर सवाल उठने लगे थे। इसके बाद जब तेजस्वी ने शुक्रवार को नवादा में गंगा जल आपूर्ति योजना के लोकार्पण कार्यक्रम से दूरी बनाई तो सियासी गलियारे में तरह तरह के कयास लगाए जाने लगे। कयास ये भी लगाए जा रहे थे कि इंवेस्टर्स मीट के पोस्टर में तस्वीर नहीं होने से तेजस्वी नाराज हो गए हैं। मीडिया में खबर आने के बाद आखिरकार तेजस्वी को सामने आना पड़ा।
दो दिवसीय इंवेस्टर्स मीट को लेकर तेजस्वी ने कहा कि बिहार में जो इंवेस्टर्स मीट हुआ वह ऐतिहासिक काम है। लगभग 50 हजार करोड़ के निवेश का एमओयू बिहार सरकार के साथ हुआ है। अबतक इतने बड़े पैमाने पर निवेश नहीं हुआ था। तेजस्वी ने इसके लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत विभाग के तमाम अधिकारियों को धन्यवाद दिया है। उन्होंने कहा कि सरकार का प्रयास था कि बिहार में अधिक से अधिक निवेश लाया जाए। आने वाले दिनों में सरकार आईटी और टूरिज्म पॉलिसी लाने का काम करेगी ताकि अधिक से अधिक निवेशक बिहार आएं।
तेजस्वी ने कहा कि उद्योगों के जरिए सरकार की कोशिश होगी कि बिहार के लोगों को बिहार में ही काम मिल सके। उद्योग विभाग लगातार निवेशकों को बिहार लाने के लिए काम कर रहा है। आगे भी कोशिश होगी कि जितनी भी बड़ी बड़ी कंपनियां हैं वे बिहार में निवेश करें और यहां अपने उद्योग को स्थापित करें। बिहार के लोगों को बिहार में ही रोजगार मिलेगा तो उससे रेवेन्यू भी सर्कूलेट होगा, जिसका फायदा सभी को मिलेगा।
बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यक्रमों से तेजस्वी के शामिल नहीं होने पर पार्टी नेता कह रहे थे कि तेजस्वी यादव शादी की सालगिरह पर पिछले हफ्ते सपरिवार तिरुपति बालाजी गए थे। कहा जा रहा था कि तिरुपति बालाजी से मुंडन कराकर लौटने के बाद उन्हें ठंड लग गई है इसलिए डॉक्टरों की सलाह पर वे घर में आराम कर रहे हैं, हालांकि सियासी गलियारे में यह बात किसी को हजम नहीं हो रही थी और कयासों का बाजार गर्म हो गया था लेकिन तेजस्वी ने सामने आकर सभी कयासों पर विराम लगा दिया।