ब्रेकिंग न्यूज़

बेगूसराय में संदिग्ध हालात में बीटेक छात्र की मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप BIHAR: 25 हजार का इनामी अपराधी सुदर्शन खां गिरफ्तार, 10 से अधिक मामलों में था वांछित महाराष्ट्र में हिंदी भाषियों पर हमले के खिलाफ समाजसेवी अजय सिंह ने भोजपुर में दर्ज कराई शिकायत, कार्रवाई की मांग बिहार में अपराधी बेलगाम: बेतिया में नाबालिग से गैंगरेप, भागलपुर में महिला से दुष्कर्म की कोशिश ISM पटना में “अंतरराष्ट्रीय शोध और उच्च अध्ययन” पर सेमिनार,भारत-यूरोप शिक्षा सहयोग पर हुई चर्चा Bihar News: CM नीतीश ने संविदा-आउटसोर्स वाली नियुक्ति को लेकर की बड़ी घोषणा...इन्हें मिलेगा बड़ा लाभ, जानें... बिहार के उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा का जन्मदिन आज, भारत प्लस ग्रुप के CMD अजय सिंह ने दी बधाई Bihar Crime News: बिहार में उत्पाद विभाग की टीम पर फिर से हमला, दारोगा समेत चार जवान घायल; स्कॉर्पियो में तोड़फोड़ Bihar Crime News: बिहार में उत्पाद विभाग की टीम पर फिर से हमला, दारोगा समेत चार जवान घायल; स्कॉर्पियो में तोड़फोड़ Bihar Election 2025: बिहार में वोटर लिस्ट वेरिफिकेशन विवाद के बीच चुनाव आयोग का X पर पोस्ट, दिया अनुच्छेद 326 का हवाला

आखिरी टेस्ट से पहले आक्रामक हुए विराट, अंग्रेजों से पहले आलोचकों को दिया मुंहतोड़ जवाब

1st Bihar Published by: Updated Wed, 03 Mar 2021 05:40:24 PM IST

आखिरी टेस्ट से पहले आक्रामक हुए विराट, अंग्रेजों से पहले आलोचकों को दिया मुंहतोड़ जवाब

- फ़ोटो

DESK : भारत और इंग्लैंड के बीच चल रहे चार मैचों की टेस्ट सीरीज में तीन मैच खत्म हो चुके हैं. इस टेस्ट श्रृंखला का चौथा और आखिरी मुकाबला कल यानी कि 4 फरवरी से शुरू होने वाला है. आखिरी मुकाबले में जीत हासिल करने के लिए भारतीय टीम  कड़ी मेहनत भी कर रही है. बता दें कि भारत ने इंग्लैंड को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में सीरीज के तीसरे मुकाबले में 10 विकेट से मात दी, जिसके बाद फिलहाल भारत इंग्लैंड से 2-1 से आगे है. तीसरे मैच के बाद कई दिग्गज खिलाड़ियों ने नरेंद्र मोदी मोडियम स्टेडियम के पिच कि खूब आलोचना की. इसी बीच भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने पिच की आलोचना करने वालों को मुंह तोड़ जवाब दिया है. 


आपको बता दें कि कोहली से पहले आर.आश्विन, रोहित शर्मा जैसे खिलाड़ियों ने पिच की आलोचना करने वालें को जवाब दिया है. लेकिन इस बार सीरीज के आखिरी टेस्ट से पहले भारतीय कप्तान विराट कोहली ने पिच की आलोचना करने वालों पर हमला किया है. दरअसल एक आखिरी टेस्ट से पहले प्रेस कांफ्रेंस में विराट कोहली ने कहा, 'स्पिन होती पिचों के बारे में हमेशा ज्यादा हो-हल्ला और कुछ ज्यादा ही बातचीत होती है. उन्होंने कहा कि स्पिनिंग ट्रैक को लेकर सब बहुत कुछ कह रहे हैं. मुझे लगता है कि हमारी मीडिया को इन सभी लोगों को जवाब देना चाहिए. भारतीय उप-महाद्वीप में ऐसी ही पिचें मिलती हैं. एक बल्लेबाज के रूप में मेरा फोकस सिर्फ इसी पर है कि मैं स्कोर करूं और भारतीय टीम को मैच जिता सकूं.


इतना ही नहीं विराट ने आगे कहा कि खिलाड़ियों को अपने तकनीक पर ध्यान देना चाहिए ना की पिच पर. उन्होंने कहा, 'ये दुर्भाग्यपूर्ण हैं कि सब स्पिन पिच पर बात करते रहते हैं और जब तक उनका काम चलता है तब तक सब बात करते हैं. फिर एक टेस्ट मैच होता है जो चौथे या पांचवे दिन तक चलता है, तब कोई कुछ नहीं बोलता, लेकिन अगर टेस्ट दो दिन में खत्म हुआ तो सबको दिक्कत है. पिच नहीं सभी खिलाड़ियों को अपनी तकनीक को ठीक करने पर ध्यान देना चाहिए.'


इसके अलावा कोहली ने न्यूजीलैंड के एक मैच का जिक्र भी किया. उन्होंने कहा, 'हम न्यूजीलैंड में 36 ओवर में तीसरे दिन ही हार गए थे. मुझे पूरा भरोसा है कि हमारे यहां किसी ने भी पिच के बारे में नहीं लिखा था. इसमें सिर्फ यही था कि भारत न्यूजीलैंड में कितना खराब खेला. उन्होंने कहा, 'किसी भी पिच की आलोचना नहीं की गई थी, पिच कैसा बर्ताव कर रही थी, गेंद कितनी मूव कर रही थी, पिच पर कितनी घास थी, इसे देखने कोई नहीं आया.' 


आपको बतादें कि कल यानी की 4 मार्च से इंडिया और इंग्लैंड के बीच आखिरी टेस्ट मैच का मुकाबला होगा. इस मैच से पहले बीते दिनों भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों की प्रेक्टिस करते हुए कुछ तस्वीरें भी वायरल हुई थी. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाने के लिए भारत को इंग्लैंड के खिलाफ चौथा टेस्ट मैच अपने नाम करना होगा या फिर ड्रा करना होगा. वही अगर इस आखिरी मैच में इंडिया को हार मिली तो वह फाइनल की दौड़ से बाहर हो सकती है.