आखिर ऐसा क्या हुआ की धोनी के साथ-साथ पीयूष चावला और पार्थिव पटेल को टॉयलेट में मिली जगह, देखिये वीडियो

आखिर ऐसा क्या हुआ की धोनी के साथ-साथ पीयूष चावला और पार्थिव पटेल को टॉयलेट में मिली जगह, देखिये वीडियो

इंडियन क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को उनके फैंस  काफी मिस कर रहे है। बता दें की महेंद्र सिंह धोनी अभी क्रिकेट मैच से दूरी बनाये हुए है लेकिन हाल में ही एक खबर आई है की वो फिर से क्रिकेट की दुनिया में वापसी कर रहे है।




बता दें धोनी अक्सर किसी ना किसी कारणों से खबर में बने रहते है,इस बीच अपनी निजी जिंदगी से जुडी कोई न कोई फोटो और वीडियो धोनी अपने फैंस के बीच सोशल मीडिया के जरिये शेयर करते रहते है. इस बार फिर से कुछ ऐसा ही हुआ है. दरसअल धोनी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।  इस वीडियो में धोनी टॉयलेट में बैठकर गाना सुन रहे हैं. एमएस धोनी के साथ पीयूष चावला और पार्थिव पटेल भी हैं और ये सभी फर्श पर बैठे हुए हैं.

आपको बता दें की इस वीडियो में धोनी  टॉयलेट  रूम के फर्श पर बैठे हुए है और उनके सामने सिंगर ईशान खान और पार्थिव पटेल भी फर्श पर बैठकर गाना गए रहे है। वही ईशान खान अकेले ही पल धोनी के लिए एक गाना डेडिकेट करते हुए गाते नजर आ रहे है।  जिसके बोल है 'मेरे महबूब कयामत होगी' देखिये ये वीडियो