अखिलेश यादव को हुआ कोरोना, योगी के मंत्री भी पॉजिटिव पाए गए

अखिलेश यादव को हुआ कोरोना, योगी के मंत्री भी पॉजिटिव पाए गए

DESK : उत्तर प्रदेश में करुणा की दूसरी लहर ने कहर बरपा रखा है। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने करीबी अधिकारियों के पॉजिटिव पाए जाने के बाद सेल्फ आइसोलेशन में चले गए हैं लेकिन इस वक्त जो ताजा खबर आ रही है उसके मुताबिक यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। अखिलेश यादव ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। इसके अलावा योगी सरकार के मंत्री भी संक्रमित पाए गए हैं। 


अखिलेश यादव ने आपसे थोड़ी देर पहले ट्वीट करते हुए इस बात की जानकारी दी है कि उनकी टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। अखिलेश यादव ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा है.. अभी-अभी मेरी कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है। मैंने अपने आपको सबसे अलग कर लिया है व घर पर ही उपचार शुरू हो गया है।  पिछले कुछ दिनों में जो लोग मेरे संपर्क में आये हैं, उन सबसे विनम्र आग्रह है कि वो भी जाँच करा लें। उन सभी से कुछ दिनों तक आइसोलेशन में रहने की विनती भी है। 


अखिलेश यादव ने अपने संपर्क में आए लोगों को कोरोना जांच कराने की सलाह दी है। आपको याद दिला दें कि अखिलेश यादवा रविवार को हरिद्वार महाकुंभ में पहुंचे थे और पंचायती अखाड़ा निरंजनी पहुंचकर अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री महंत नरेंद्र गिरि से मुलाकात की थी। नरेंद्र गिरी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद तबीयत बिगड़ गई थी। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। महंत नरेंद्र गिरि ने अखिलेश यादव को फूल माला पहनाकर और शॉल ओढ़ाकर आशीर्वाद दिया था। अब अखिलेश यादव भी संक्रमित हैं।