अखिलेश ने देश के युवाओं से किया वादा, कहा-हमारी सरकार बनी तो सबसे पहले अग्निवीरों की बहाली बंद करेंगे

अखिलेश ने देश के युवाओं से किया वादा, कहा-हमारी सरकार बनी तो सबसे पहले अग्निवीरों की बहाली बंद करेंगे

DESK: सेना में  चार साल के लिए भर्ती होने वाले जवान को अग्निवीर के नाम से जाना जाता हैं। चार साल की सेवा के दौरान 25 प्रतिशत अग्निवीरों को उनकी कौशलता के आधार पर ही स्थायी किया जाएगा। अग्निवीर योजना को लेकर समाजवादी पार्टी के सुप्रीमो अखिलेश यादव ने देश के युवाओं से बड़ा दावा किया है। 


कहा है कि यदि उनकी सरकार बनी तो सबसे पहले वो अग्निवीरों की बहाली योजना को बंद करेंगे। 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में इस मुद्दे को  समाजवादी पार्टी के अपने घोषणा पत्र में शामिल करेगी। अखिलेश यादव ने अग्निवीर योजना पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि हम सत्ता में आए तो सबसे पहले सेना बहाली की इस योजना को खत्म करेंगे।  


समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष तथा पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि अग्नीवीर योजना से नौजवानों के भविष्य के साथ भाजपा खिलवाड़ कर रही है। उन्होंने कहा कि फौज को इस योजना से मजबूती नहीं मिलेगी। आधी नौकरी से सीमा पर जवान कैसे रहेंगे। बीजेपी वाले समाज में धर्म-जाति की दरार डालने का काम कर रहे है। लोगों को इससे बचना होगा। उन्होंने यह भी कहा कि सपा की सरकार बनते ही बंद पेंशन भी चालू होगा।