आकाश यादव ने भी छोड़ा तेजप्रताप का साथ, LJP पारस ज्वाइन करेंगे, लालू के बड़े लाल का भविष्य संकट में

आकाश यादव ने भी छोड़ा तेजप्रताप का साथ, LJP पारस ज्वाइन करेंगे, लालू के बड़े लाल का भविष्य संकट में

PATNA : राष्ट्रीय जनता दल में पहले से ही साइड लाइन किए जा चुके आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव को अब एक और बड़ा झटका लगा है. कभी तेज प्रताप यादव के खास खास रहे छात्र आरजेडी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष आकाश यादव ने उनका साथ छोड़ दिया है. आकाश यादव और एलजेपी पारस का दामन थामने जा रहे हैं.


दरअसल तेज प्रताप यादव ने जिस तरह जगदानंद सिंह को चुनौती दी. उसका खामियाजा आकाश यादव को भुगतना पड़ा था. आकाश यादव के ऊपर गाज गिरा दी गई थी. उन्हें प्रदेश अध्यक्ष की कुर्सी से हटा कर गगन यादव को छात्र विंग का अध्यक्ष बनाया गया था. इसके बाद से आकाश यादव लगातार आरजेडी में हाशिए पर चल रहे थे.


फर्स्ट बिहार से बातचीत में आकाश यादव ने कहा है कि वह अपने राजनीतिक भविष्य के बारे में सोच विचार करने के बाद एलजेपी पारस का दामन थाम रहे हैं. बाकी किसी भी बात पर टिप्पणी करने से आकाश यादव ने फिलहाल मना किया है. आकाश यादव आज यानी शुक्रवार की शाम 4 बजे एलजेपी पारस का दामन थाम लेंगे.


आकाश यादव के आरजेडी छोड़ने के साथ यह तय हो गया है कि तेज प्रताप यादव का भविष्य पार्टी के अंदर संकट में है. जिस तरह तेजस्वी यादव और जगदानंद सिंह ने तेज प्रताप यादव को साइडलाइन किया, उसके बाद अब इस बात की उम्मीद बेहद कम बची है कि तेज प्रताप और उनके साथ माने जाने वाले समर्थक नेताओं को आरजेडी में ज्यादा तवज्जो दी जाएगी.