PATNA : पटना सिविल कोर्ट में मोकामा के बाहुबली विधायक अनंत सिंह की आज पेशी हुई. एके 47 और हैंड ग्रेनेड मामले में करीब दो घंटे तक सुनवाई चली. आज कोर्ट में अनंत सिंह सहित दो सिपाहियों की गवाही भी एडीजे प्रजेश कुमार के न्यायालय में दर्ज की गई. इस मामले में अगली सुनवाई 13 जनवरी को होगी.
जानकारी के अनुसार जब अनंत सिंह कोर्ट पहुंचे तो सबसे पहले उन्होंने अपने समर्थकों का हाल-चाल जाना और उनका अभिवादन स्वीकार किया. इसके बाद करीब दो घंटे तक पटना सिविल कोर्ट के एडीजे प्रजेश कुमार की कोर्ट में सुनवाई चली.
आपको बता दें कि विधायक अनंत सिंह के पैतृक आवास लदमा से बरामद हथियार और हैंड ग्रेनेड मामले में लगातार पटना सिविल कोर्ट में सुनवाई चल रही है. इसी क्रम में अनंत सिंह की गवाही के साथ उनके पैतृक आवास से हैंड ग्रेनेड और एके 47 बरामद करने वाले दोनों सिपाहियों की भी गवाही कोर्ट में दर्ज की गई. इस मामले की अगली सुनवाई के लिए कोर्ट ने 13 जनवरी की तारीख तय की है.